Lockdown In Jharkhand 2021 : न मिले तो राशन तो इस नंबर पर करें फोन तुरंत होगी कार्रवाई, कोरोना के बढ़ते कदम को देख डीलरों को मिला आदेश
तो इसकी शिकायत लाभुक हेल्पलाइन नंबर 9798189436 पर करें. इस नंबर पर 24 घंटे व्हाट्सएेप व मैसेज के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. अगर कोई फोन करके शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे सुबह 11 से दो बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना महामारी में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए गुरुवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह-विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी शब्बीर अहमद ने बैठक की. बैठक में श्री अहमद ने कहा कि यदि कोई राशन डीलर समय पर राशन का वितरण नहीं किया जाता है या लाभुकों को कम राशन दिया जाता है,
तो इसकी शिकायत लाभुक हेल्पलाइन नंबर 9798189436 पर करें. इस नंबर पर 24 घंटे व्हाट्सएेप व मैसेज के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. अगर कोई फोन करके शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, तो वे सुबह 11 से दो बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
डीलरों को मिला आदेश
राशन वितरण के दौरान हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करें.
मास्क दुकानदार एवं लाभुक लगायें. लाभुक बिना मास्क के राशन लेने आता है, तो उसे वापस भेजे.
दुकानदार खाद्यान्न वितरण करते समय लाभुकों का ई-पॉश मशीन पर अंगूठा का निशान लेने के पूर्व सैनिटाइजर का उपयोग करें.
आपूर्ति पदाधिकारी आवंटित खाद्यान्न का शत-प्रतिशत लाभुकों के बीच वितरण करायें
Posted By : Sameer Oraon