रांची : झारखंड में बुधवार को कोरोना से सबसे अधिक 62 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, बुधवार को राज्य में 5041 नये संक्रमित मिले. इनमें सबसे अधिक रांची के 1361 संक्रमित हैं. इसके साथ ही झारखंड में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ कर 1,77,356 पहुंच गयी है. इनमें से 35,826 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होनेवालों की संख्या 1,39,921 है. जबकि राज्य में अब तक 1609 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है.
रांची में 22 की मौत : कोरोना से बुधवार को सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत रांची में हुई. पूर्वी सिंहभूम में 11, धनबाद में पांच, रामगढ़ व पश्चिम सिंहभूम में चार, साहेबगंंज व कोडरमा में तीन-तीन, दुमका व गोड्डा में दो-दो, चतरा, देवघर, गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा व पलामू में एक-एक की मौत हुई़
हटिया स्टेशन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाये गये कोरोना जांच शिविर में बुधवार को 345 लोगों की कोरोना एंटीजन जांच की गयी, जिनमें 135 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये.
Posted By : Sameer Oraon