Jharkhand Corona Update: रांची में अब भी सबसे ज्यादा एक्टिव केस, स्टेट में आंकड़े हुए कम

झारखंड में कोरोना के आंकड़े में कमी है, लेकिन एकदम से खत्म नहीं हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 14 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं. जबकि राजधानी रांची ऐसा जिला है, जहां सर्वाधिक एक्टिव केस अब भी हैं.

By Rahul Kumar | November 7, 2022 2:31 PM

Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना के आंकड़े में कमी है, लेकिन एकदम से खत्म नहीं हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 14 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं हैं. जबकि राजधानी रांची ऐसा जिला है, जहां सर्वाधिक एक्टिव केस अब भी हैं. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 12 है. राज्य में चार जिले ऐसे हैं, जहां एक-एक एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग लोगों को इससे बचने की सलाह दे रहा है.

14 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो अब झारखंड में मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. इसमें अचानक से गिरावट आयी है. राज्य में 14 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं है. जबकि 4 जिलों में एक-एक मरीज बचा है. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं राजधानी की बात करें तो सबसे ज्यादा 12 एक्टिव केस है. फिलहाल नए मरीजों के आने का सिलसिला थम गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही मरीजों की संख्या 0 तक पहुंच जाएगी.

Also Read: बोकारो में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का हुआ शानदार आगाज, इन देशों से आ रहे श्रद्धालु

इन जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं

बोकारो, चतरा, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, लातेहार, पाकुड़, पलामू, साहेबगंज, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम

किस जिले में कितने मरीज

रांची 12

बोकारो 0

चतरा 0

देवघर 1

धनबाद 3

दुमका 0

ईस्ट सिंहभूम 2

गढ़वा 0

गिरिडीह 0

गोड्डा 0

गुमला 5

हजारीबाग 2

जामताड़ा 0

खूंटी 1

कोडरमा 7

लातेहार 0

लोहरदगा 1

पाकुड़ 0

पलामू 0

रामगढ़ 3

साहेबगंज 0

सराइकेला 0

सिमडेगा 0

वेस्ट सिंहभूम 0

Also Read: झारखंड में ज्यूडिशियल एकेडमी और हाइकोर्ट का बोर्ड लगा, कार से कर रहे थे गो तस्करी, तीन लोग गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version