रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की दर अब सामान्य स्तर पर है. सरकार ने कुछ दिन पहले राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला संक्रमण दर का आकलन करने के बाद लिया था. शिक्षा विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को सभी जिलों में स्कूल काे खोलने का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि, आपदा विभाग द्वारा झारखंड के सात जिलों में संक्रमण दर अधिक होने के कारण कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गयी. इन जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं.
अब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच फीसदी से कम हो गयी है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा दिये गये सुझाव के तहत इन जिलों में भी स्कूल पूरी तरह खोले जा सकते हैं. केंद्र सरकार ने सुझाव दिया था कि जिन जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम हो, वहां पूरी तरह से स्कूल खोले जा सकते हैं. हालांकि इस पर फैसला राज्य सरकारों को ही लेना है.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट (पांच फरवरी को जारी) के अनुसार, चार फरवरी को रांची का 1.02%, पूर्वी सिंहभूम का 3.13%, बोकारो का 0.58%, चतरा का 0.60%, देवघर का 0.40%, सरायकेला का 0.14% और सिमडेगा का 3.19% संक्रमण दर है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी 24 से 30 जनवरी और 10 से 16 जनवरी (तीसरी लहर में पीक के वक्त) की अपेक्षा फिलहाल काफी कम हो गया है.
रांची 2.00 1.02
पूर्वी सिंहभूम 2.79 3.13
बोकारो 4.32 1.48
चतरा 6.51 2.04
देवघर 1.73 0.40
सिमडेगा 3.51 3.19