Loading election data...

होम आइसोलेटेड मरीजों तक झारखंड के शिक्षक पहुंचायेंगे मेडिकल किट, 222 शिक्षकों को किया गया प्रतिनियुक्त

होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए झारखंड के शिक्षक मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट पहुंचायेंगे, इसके लिए 22 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा 109 शिक्षक रिजर्व के तौर पर रखे गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 7:17 AM

रांची : राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है. यहां पिछले एक हफ्ते से रोजाना हजार से ज्यादा नये संक्रमित मिल रहे हैं. राहत की बात यह है कि इनमें ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेशन में और घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं. जिला प्रशासन ने इन संक्रमितों के घरों तक ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ पहुंचाने की योजना बनायी है. संक्रमितों के घरों तक किट पहुंचाने के लिए शिक्षकों की मदद ली जायेगी. इसके लिए पूरे जिले में 222 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

जिला प्रशासन की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, होम आइसोलेटेड संक्रमितों के लिए 10 हजार से ज्यादा ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ तैयार किये गये हैं. इस किट में कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरी दवाएं, मास्क और हैंड सैनिटाइजर को शामिल किया गया है.

इस किट पहुंचाने के लिए जिले के 24 इंसीडेंट कमांडरों के साथ छह से लेकर 12 शिक्षकों को टैग किया गया है. सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित इंसीडेंट कमांडर से दिशा-निर्देश लेकर अपने-अपने क्षेत्र के संक्रमितों के घर तक हर हाल में ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ पहुंचायें.

जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने कहा अस्पतालों में इलाज की पूरी तैयारी रखें

उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक हुई. इसमें उपायुक्त ने सदर अस्पताल, सीएचसी रेसालदार, ओरमांझी, सोनाहातू, अनुमंडल अस्पताल बुंडू एवं अन्य सरकारी अस्पतालों में संक्रमितों के इलाज के इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में मैनपावर से लेकर सभी जरूरी लॉजिस्टिक की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें. संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संक्रमितों के इलाज में किसी तरह का व्यवधान नहीं आये. उपायुक्त ने होम आइसोलेटेड कोरोना संक्रमितों तक ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ पहुंचाने के कार्य की भी समीक्षा की. कहा कि संक्रमितों को ट्रैक करते हुए उन तक ससमय किट पहुंचाना सुनिश्चित करें.

इंसीडेंट कमांडर की मदद के लिए 120 शिक्षक प्रतिनियुक्त

संक्रमितों के घर तक ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट’ पहुंचाने के अलावा इंसीडेंट कमांडरों के सहयोग के लिए अलग से 120 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. हर इंसीडेंट कमांडर के साथ पांच शिक्षकों टैग किया गया है. ये शिक्षक संबंधित क्षेत्र के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और इसे लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे.

आपात स्थिति के लिए 109 शिक्षक रिजर्व रखे गये

जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे उक्त दोनों कार्यक्रमों के लिए एहतियात के तौर पर प्रत्येक इंसीडेंट कमांडर के साथ कुछ शिक्षकों (कुल 109) को रिजर्व केटेगरी में रखा गया है. कहा जा रहा है कि राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर किसी शिक्षक की तबीयत खराब हो जाती है, तो रिजर्व रखे गये शिक्षकों से काम लिया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version