Loading election data...

Jharkhand Corona Update : झारखंड के 19 जिलों में नहीं हुई कोरोना से मौत, 293 मिले नये संक्रमित, जानें किस जिले में क्या है स्थिति

गुरुवार को 557 लोग स्वस्थ हुए और 293 संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में 67, रांची में 30, चतरा में 22, सिमडेगा व धनबाद में 17-17 केस सामने आये हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4514 है. वहीं, राज्य में अब तक 8990782 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 8983236 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग 7546 है. 8640452 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, 333179 लोग स्वस्थ हुए हैं और 5081 लोगों की मौत अब तक हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2021 9:21 AM

Jharkhand Coronavirus Update Today रांची : कोरोना से झारखंड में होनेवाली मौतों का ग्राफ इकाई अंक में सिमट गया है. गुरुवार को 19 जिलों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वहीं रांची, धनबाद, पाकुड़, पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हुई. देश में पिछले सात दिनों में मौत की दर 1.20 फीसदी है. जबकि, झारखंड में यह अब भी 1.48 फीसदी. वहीं, देश में कोरोना केस का ग्रोथ रेट 0.24% है, जबकि राज्य में यह आंकड़ा 0.10% है. इसी तरह देश में संक्रमितों का रिकवरी रेट 94.80 है. जबकि, झारखंड में यह 97.20% है.

गुरुवार को 557 लोग स्वस्थ हुए और 293 संक्रमित मिले. सबसे ज्यादा संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में 67, रांची में 30, चतरा में 22, सिमडेगा व धनबाद में 17-17 केस सामने आये हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 4514 है. वहीं, राज्य में अब तक 8990782 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 8983236 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग 7546 है. 8640452 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, 333179 लोग स्वस्थ हुए हैं और 5081 लोगों की मौत अब तक हुई है.

रांची में दोगुना से ज्यादा संक्रमित हुए स्वस्थ :

गुरुवार को रांची में 30 नये संक्रमित मिले हैं. जबकि, दोगुना से ज्यादा 68 लोग स्वस्थ हुए. एक संक्रमित की मौत हुई है.

धनबाद-17, दुमका-04, पू सिंहभूम-67, गढ़वा-09, गिरिडीह- 07, गोड्डा-03, गुमला-15, हजारीबाग-22, जामताड़ा-04, खूंटी-05, कोडरमा-02, लातेहार-11, लोहरदगा-04, पाकुड़-00, पलामू-03, रामगढ़-10, रांची-30, साहेबगंज-06, सरायकेला-07, सिमडेगा-17 व प सिंहभूम में नौ संक्रमित मिले.

रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में स्थायी जांच केंद्र बनाने का निर्देश :स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र लिखकर जिले में स्थित बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट में स्थायी रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट)जांच केंद्र बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की भी संभावना है, इसलिए कोरोना संक्रमण कम से कम फैले इसके लिए जांच जरूरी है. अतः स्थायी रूप से रैट जांच केंद्र स्थापित किये जायें.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version