राजधानी रांची समेत 23 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं, केवल राज्य के इन 11 जिलों ने ही छुआ डबल डिजिट, जानें लेटेस्ट अपडेट
यहां पिछले सात दिनों में 1.48 फीसदी की दर से मौत हुई, जबकि देश में मौत की दर 1.20 फीसदी है. राज्य में शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में 87, हजारीबाग में 23, धनबाद में 21, गुमला में 19 व सिमडेगा में 17 नये संक्रमित मिले. वहीं, रांची में 18 नये संक्रमित मिले और 59 लोग स्वस्थ हुए. चतरा व पाकुड़ में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले. राज्य में अभी 4,220 एक्टिव केस हैं.
Jharkhand Coronavirus Cases Today रांची : कोरोना की दूसरी लहर के बीच शुक्रवार को पहली बार रांची सहित राज्य के 23 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई. सिर्फ बोकारो में एक संक्रमित ने अपनी जान गंवायी. वहीं, राज्य में 584 लोग स्वस्थ हुए और 291 नये कोरोना संक्रमित मिले. हालांकि, शुक्रवार रात में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से हो रही मौत की दर अब भी देश की तुलना में राज्य में अधिक है.
यहां पिछले सात दिनों में 1.48 फीसदी की दर से मौत हुई, जबकि देश में मौत की दर 1.20 फीसदी है. राज्य में शुक्रवार को सबसे ज्यादा संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में 87, हजारीबाग में 23, धनबाद में 21, गुमला में 19 व सिमडेगा में 17 नये संक्रमित मिले. वहीं, रांची में 18 नये संक्रमित मिले और 59 लोग स्वस्थ हुए. चतरा व पाकुड़ में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले. राज्य में अभी 4,220 एक्टिव केस हैं.
जिला संक्रमित
पू सिंहभूम 87
हजारीबाग 23
धनबाद 21
गुमला 19
रांची 18
सिमडेगा 17
लातेहार 12
पलामू 11
सरायकेला 11
बोकारो 10
प सिंहभूम 10
देवघर 09
िजला संक्रमित
गिरिडीह 08
रामगढ़ 07
जामताड़ा 06
साहिबगंज 05
गढ़वा 04
गोड्डा 04
कोडरमा 03
लोहरदगा 03
दुमका 02
खूंटी 01
चतरा 00
पाकुड़ 00
Posted By : Sameer Oraon