क्या झारखंड में अनुबंध पर होगी डॉक्टर और नर्स की बहाली, राज्य के सांसद और विधायकों ने की सीएम से मांग

कोरोना की जांच रिपोर्ट समय पर मिले, इसे भी सुनिश्चित कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय में कर दी गयी है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज पर प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में मैनपावर की कमी को अविलंब दूर किया जाये. कई सांसदों व विधायकों ने प्राइवेट अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर ली जा रही मनमानी राशि पर नियंत्रण करने की बात कही. कहा गया कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से मनमानी राशि वसूली जा रही है. विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2021 12:42 PM
an image

Jharkhand Coronavirus Outbreak, Coronavirus Update Jharkhand रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बुलायी गयी बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों व विधायकों ने सरकारी अस्पतालों में मैनपावर की कमी पर सवाल उठाया. साथ ही कोरोना संक्रमण के इस काल में अविलंब अनुबंध पर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ की बहाली करने और रिटायर्ड डॉक्टर व नर्स की सेवा लेने का सुझाव दिया. सांसदों व विधायकों ने टीकाकरण के काम में तेजी लाने के साथ-साथ कोरोना जांच को बढ़ाने का आग्रह किया.

कोरोना की जांच रिपोर्ट समय पर मिले, इसे भी सुनिश्चित कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति मुख्यालय में कर दी गयी है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में इलाज पर प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में मैनपावर की कमी को अविलंब दूर किया जाये. कई सांसदों व विधायकों ने प्राइवेट अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर ली जा रही मनमानी राशि पर नियंत्रण करने की बात कही. कहा गया कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से मनमानी राशि वसूली जा रही है. विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

एंबुलेस के लिए पहले चालक की व्यवस्था हो :

विधायक बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अस्पतालों में मैन पावर की कमी को दूर करने के लिए अनुबंध पर डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टॉफ की बहाली करायी जाये. एमबीबीएस की अंतिम वर्ष के साथ व ट्रेनिंग कर रही नर्स की सेवा ली जाये. असप्तालों में लग रहे ऑक्सीजन प्लांट के सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जाये. एंबुलेस खरीदने से पहले चालक की व्यवस्था की जाये.

स्वास्थ्य सुविधाओं की खरीद में डीएमएफटी फंड का उपयोग हो :

विधायक जय प्रकाश भाई पटेल की ओर से उठाये गये सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा डीसी को निर्देश दिया कि वे डीएमएफटी फंड की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उपयोग करें. जरूरत के अनुसार चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जाये.

स्वास्थ्य सुविधाओं की खरीद में डीएमएफटी फंड का उपयोग हो :

विधायक जय प्रकाश भाई पटेल की ओर से उठाये गये सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोडरमा डीसी को निर्देश दिया कि वे डीएमएफटी फंड की राशि का उपयोग स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उपयोग करें. जरूरत के अनुसार चिकित्सा उपकरणों की खरीद की जाये.

विधायक जी राज्य पर ध्यान दें :

विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रधानमंत्री सचेत रहते तो कोरोना की दूसरी लहर का इतना प्रभाव नहीं पड़ता. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें रोकते हुए कहा कि विधायक जी राज्य की बातों पर ध्यान दें.

पत्रकारों को मिले कोरोना वरियर्स का दर्जा व सुविधाएं :

पत्रकारों को कोरोना वरियर्स का दर्जा दिलाने को आधा दर्जन विधायकों ने मुख्यमंत्री से मांग की. इसमें विधायक नीरा यादव, विनोद सिंह, अमर बाउरी, जय प्रकाश भाई पटेल, अर्पणासेन गुप्ता, अंबा प्रसाद, राज सिन्हा व केदार हाजरा शामिल हैं. इन्होंने मृत पत्रकारों के परिजनों को मुआवजा दिलाने व पत्रकारों का बीमा कराने का भी आग्रह किया.

मृत पत्रकारों के परिजनों के लिए दिये पांच लाख :

बेरमो विधायक अनुप सिंह ने बैठक के दौरान मृत पत्रकारों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि उनके पिता व पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह की 24 मई को पुण्यतिथि है. कोरोना की वजह से इस बार कोई आयोजन नहीं होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया किया इस राशि का वितरण वे मृत परिवार के परिजनों में करा दें, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

इन विधायकों ने दिये सुझाव :

बैठक में विधायक सरफराज अहमद, बिरंची नारायण, मथुरा महतो, उमाशंकर अकेला, पूर्णिमा नीरज सिंह, अपर्णासेन गुप्ता, ममता देवी, लंबोदर महतो, अंबा प्रसाद, मनीष जायसवाल, जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह, ढुल्लू महतो, राज सिन्हा, किशुन दास, अमित कुमार ने भी अपने सुझाव सीएम को दिये.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version