23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के महज दो दिनों के अंदर अमृतवाहिनी ऐप से 37 हजार से ज्यादा लोगों ने उठाया फायदा, हर दिन आ रहे हैं 3,000 से अधिक कॉल

इसके अलावा चैट बॉक्स नंबर 8595524447 में व्हाट्सएेप पर 37,375 लोगों ने चैट के जरिए जरूरी जानकारियां हासिल की हैं. मरीजों ने कोविड से संबंधित चिकित्सीय परामर्श, प्लाज्मा दान, आहार चार्ट के बारे में पूछा है.

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand amritvahini app रांची : उद्घाटन के बाद दो दिनों में अमृतवाहिनी व चैटबोट से 37,000 से अधिक लोग फायदा उठा चुके हैं. वेबसाइट के इस्तेमाल से अब तक 356 लोगों ने विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की बुकिंग करायी है. वहीं, 140 लोगों ने चैटबॉक्स का प्रयोग कर होम आइसोलेशन किट हासिल कर लिया है. अमृत वाहिनी पोर्टल पर अब तक कुल 23,575 लोगों ने विजिट किया है.

इसके अलावा चैट बॉक्स नंबर 8595524447 में व्हाट्सएेप पर 37,375 लोगों ने चैट के जरिए जरूरी जानकारियां हासिल की हैं. मरीजों ने कोविड से संबंधित चिकित्सीय परामर्श, प्लाज्मा दान, आहार चार्ट के बारे में पूछा है.

हर दिन 3,000 से अधिक कॉल :

राज्य में रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. संक्रमण की वजह से होने वाली मौत की संख्या भी घटी है. मरीजों को घर बैठे समुचित जानकारी उपलब्ध हो रही है. ऑक्सीजन बेड या परामर्श की जरूरत होने पर लोगों को घर बैठे मिल रही है. ऑक्सीजन की उपलब्धता समेत अन्य जानकारी भी लोग प्राप्त कर रहे हैं.

टोल फ्री नंबर 104 पर 3,000 से अधिक फोन रोज रिसिव किया जा रहा है. किसी कॉल के बाउंस होने पर कॉल सेंटर से उनको कॉल बैक किया जाता है. बेड उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में कोविड सर्किट के अस्पतालों में भी मरीज को भर्ती कराया जा रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें