11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने किया टीका एक्सप्रेस का शुभारंभ, अब घर-घर तक संभव होगा वैक्सीनेशन, जानें कैसे

झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी निपटने के लिए टीका एक्सप्रेस की सुरूआत कर दी है, इसका उद्देश्य जिलों में छूट गये लोगों को कोरोना का टीका दिलवाना है, कल हेमंत सोरेन इसका शुभारंभ किया.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से आनेवाली संभावित चुनौती से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी की है. राज्य के सभी जिलों में टीका एक्सप्रेस चलाकर छूट गये लोगों के वैक्सीनेशन का काम शुरू किया है. इनकी मदद से टीका लेने में सहूलियत होगी. लोगों को यह सुविधा उनके घरों पर भी उपलब्ध होगी. यह बात श्री सोरेन ने मंगलवार को पुरानी विधानसभा के पास स्थित मैदान से सपोर्ट ऑफ केयर इंडिया इन कोविड-19 वैक्सीन ड्राइव (टीका एक्सप्रेस) की शुरुआत करते हुए कही.

साथ ही राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से 60 मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को विभिन्न जिलों में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी वैन टीका एक्सप्रेस के रूप में टीकाकरण अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

राज्य में 1.70 करोड़ से अधिक टीकाकरण :

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्यभर में 1.70 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है. लगभग 40 लाख लोगों को टीका का दूसरा डोज भी लग चुका है. राज्य में अधिक से अधिक लोगों तक टीकाकरण अभियान पहुंचे, इसी क्रम में राज्य में केयर इंडिया के सहयोग से टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गयी है.

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव-सह-स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, केयर इंडिया के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक अभय कुमार भगत, राष्ट्रीय सलाहकार सीके भगत समेत कई लोग मौजूद थे.

कोरोना से बचाव में दिखायें समझदारी : सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए बहुत ही सीमित औषधियां देश और दुनिया में उपलब्ध हैं. वैज्ञानिकों ने इस संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 वैक्सीन तैयार कर ली है. हम सभी लोग वैक्सीन लगाकर कोविड-19 से सुरक्षा तो पायेंगे ही, साथ ही समझदारी और विवेक भी इसके संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. इसे हल्के में लेने की भूल न करें.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें