23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 1.72 करोड़ लोगों को खरीदना होगा बूस्टर डोज, हेल्थ-फ्रंट लाइन वर्कर और 60+ लोगों को मिलेगा फ्री

कोरोना के चौथी लहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 प्लस वाले लोगों के लिए फ्री डोज देने की घोषणा की है. झारखंड के 38 लाख हेल्थ फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस वाले लोगों को सरकार फ्री बूस्टर डोज देगी

रांची: कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच बूस्टर डोज (प्रीकॉशन डोज) पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बचाव के लिए 18 प्लस के सभी लोगों को बूस्टर डोज (Booster dose) लगाने की सलाह दी है, लेकिन सरकार स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस की आयु के लोगों को ही मुफ्त टीका लगायेगी.

झारखंड में 18 प्लस (स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा) की आबादी 2,10,46,083 है, जिसमें 38,28,349 हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस के लोग हैं. यानी 38,28,349 को सरकार मुफ्त में बूस्टर डोज का टीका देगी. इसके बाद 1,72,17,734 की आबादी को खुद बूस्टर टीका लेना होगा. बूस्टर टीका के लिए निजी सेंटर पर 387 रुपये देने होंगे. यानी राज्य की इस आबादी को बूस्टर डोज देने के लिए करीब 666.32 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

35,36,335 लोगों को देना है बूस्टर डोज

बूस्टर डोज के लिए चिह्नित स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 प्लस की 38,28,349 की आबादी में 2,92,014 (23 अप्रैल) लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है. हेल्थ वर्कर में 75,953 और फ्रंट लाइन वर्कर में 96,893 को बूस्टर डोज का टीका लगा है. वहीं, 60 प्लस की 1,19,168 की आबादी को बूस्टर का टीका दिया गया है. यानी 35,36,335 लोगों को बूस्टर डोज का टीका अभी भी देना है. मुफ्त बूस्टर डोज के टीकाकरण की गति अभी धीमी है, क्योंकि लक्ष्य के आठ फीसदी को ही टीका लगा है.

बिहार सरकार ने राज्य की करीब छह करोड़ आबादी (18 से 59 वर्ष तक) को कोरोना के प्रीकॉशन डोज (सतर्कता डोज) मुफ्त लगाने की घोषणा कर दी है. मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. छह करोड़ की आबादी को बूस्टर डोज देने में अनुमानित 1314.15 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार देश का पहला राज्य है, जो मुफ्त में बूस्टर डोज का टीका देने जा रहा है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें