झारखंड में टीकों की कमी, राज्य के इन 6 जिलों में सिर्फ एक ही दिन का बचा स्टॉक, मंगलवार से बंद हो सकता है वैक्सीनेशन
वहीं, चतरा और गिरिडीह में 18 प्लस के लिए कोवैक्सीन की डोज का स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं, कई जिलों में काफी कम है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि 18 प्लस का कोटा राज्य सरकार खरीदती है. जहां कोवैक्सीन नहीं है, वहां कोविशील्ड है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि डिमांड और सप्लाइ में गैप है, पर टीकाकरण बंद करने जैसी स्थिति नहीं है.
Vaccination In Jharkhand For 18+ रांची : राज्य के छह जिलों में 18 प्लस के लिए टीका का सिर्फ एक दिन का स्टॉक बचा है. यदि टीके की आपूर्ति नहीं हुई, तो मंगलवार से इन जिलों में टीकाकरण की गति थमने की संभावना है. रामगढ़, सरायकेला, देवघर, धनबाद, बोकारो व चतरा जिले में 18 प्लस के लिए टीका का एक ही दिन का स्टॉक बचा है.
वहीं, चतरा और गिरिडीह में 18 प्लस के लिए कोवैक्सीन की डोज का स्टॉक खत्म हो गया है. वहीं, कई जिलों में काफी कम है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि 18 प्लस का कोटा राज्य सरकार खरीदती है. जहां कोवैक्सीन नहीं है, वहां कोविशील्ड है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि डिमांड और सप्लाइ में गैप है, पर टीकाकरण बंद करने जैसी स्थिति नहीं है.
अभी 18 प्लस के लिए कुल 1,49,050 डोज है. इसमें कोविशील्ड की 1,39,130 डोज और कोवैक्सीन की 9,920 डोज है. वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयुवालों के टीकाकरण के लिए राज्य में कुल 4,56,750 डोज हैं. इसमें कोविशील्ड की 2,42,740 और कोवैक्सीन की 2,14,010 डोज बची है. रामगढ़, सरायकेला, देवघर, धनबाद, बोकारो व चतरा में टीका का स्टॉक कम होने से बढ़ी चिंता
18+ के लिए जिले में स्टॉक
जिला टीका का स्टॉक
बोकारो 2570
चतरा 2870
देवघर 1740
धनबाद 1960
दुमका 1530
पूर्वी सिंहभूम 4190
गढ़वा 14750
गुमला 4220
गोड्डा 4030
गिरिडीह 6090
हजारीबाग 7120
जामताड़ा 5920
कोडरमा 8200
खूंटी 1260
लातेहार 6610
लोहरदगा 7710
पाकुड़ 5050
पलामू 23990
रामगढ़ 1090
रांची 20000
साहिबगंज 7730
सरायकेला 1180
सिमडेगा 4720
पश्चिमी सिंहभूम 4520
Posted By : Sameer Oraon