Loading election data...

झारखंड में 18+ के लिए बचा है मात्र 80 हजार डोज, इन जिलों में टीकों का स्टॉक खत्म

टीकाकरण के राज्य नोडल पदाधिकारी ए डोडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि कई जिलों में 18 प्लस के लिए टीका खत्म हो चुका है. इस समय पूरे राज्य में 18 प्लस के लिए केवल 80 हजार टीका का डोज ही शेष है. अगले माह पांच लाख टीका मिलेगा. तब इसकी शुरुआत हो सकेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2021 12:31 PM

Jharkhand News, Jharkhand 18+ Vaccination News रांची : झारखंड के कुछ जिलों में 18 प्लस के टीकाकरण पर फिलहाल विराम लग सकता है. क्योंकि, कुछ जिलों में टीका का स्टॉक नील हो गया है. शुक्रवार को चतरा, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ व सरायकेला में टीका का स्टॉक खत्म हो गया.

टीकाकरण के राज्य नोडल पदाधिकारी ए डोडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि कई जिलों में 18 प्लस के लिए टीका खत्म हो चुका है. इस समय पूरे राज्य में 18 प्लस के लिए केवल 80 हजार टीका का डोज ही शेष है. अगले माह पांच लाख टीका मिलेगा. तब इसकी शुरुआत हो सकेगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में गुरुवार यानी 27 मई तक 18 से 44 आयु वर्ग के 4,63,380 लोगों को टीका का पहला डोज दिया जा चुका है. जबकि, इस आयु वर्ग के 1.57 करोड़ लोगों को टीका देना है. इसके लिए लगभग 3.50 करोड़ टीका (डोज) की जरूरत है. इसमें से राज्य को 5.50 लाख टीका मिला है.

अगले माह पांच लाख टीका और मिलेगा. उन्होंने बताया कि 18 प्लस के लिए राज्य को खुद ही वैक्सीन खरीदनी है. लेकिन, टीका बनानेवाली कंपनियां किस राज्य को कब कितना टीका देगीं, इसका निर्धारण केंद्र सरकार करती है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version