22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को मिला सबसे ज्यादा 8600 डोज, आज से जिले के 41 केंद्रों पर लगेंगे टीके, जाने किस जिले को मिला कितना डोज

कोवैक्सीन के आवंटन में दूसरे नंबर पर धनबाद जिला है, जिसे 8300 डोज आवंटित किये गये हैं . जबकि सबसे कम कोवैक्सीन के 1300 डोज लोहरदगा जिले को आंवटित किये गये हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जतायी है कि सीमित टीका के बावजूद टीकाकरण सुचारु रूप से हो पायेगा.

Vaccination In Jharkhand News रांची : स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिलों काे कोवैक्सीन टीका का एक लाख डाेज आवंटित किया है. शनिवार को जिलों के ज्यादातर केंद्रों पर कोवैक्सीन का टीका दिया जायेगा. सबसे ज्यादा रांची को 8600 डोज आवंटित किये गये हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से भी रांची को 1500 टीका मिले हैं, जिससे यहां शनिवार को सभी 41 केंद्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा.

कोवैक्सीन के आवंटन में दूसरे नंबर पर धनबाद जिला है, जिसे 8300 डोज आवंटित किये गये हैं . जबकि सबसे कम कोवैक्सीन के 1300 डोज लोहरदगा जिले को आंवटित किये गये हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने उम्मीद जतायी है कि सीमित टीका के बावजूद टीकाकरण सुचारु रूप से हो पायेगा.

10100 काे टीका देने का लक्ष्य :

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, शनिवार को रांची के शहरी क्षेत्रों में बनाये गये 33 और ग्रामीण क्षेत्र के आठ टीकाकरण केंद्रों पर 10,100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. शहरी केंद्रों में 8200 डोज व ग्रामीण केंद्रों पर 1900 डोज उपलब्ध कराया गया है. डीआरसीएचओ डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि टीका का डोज बचेगा, तो रविवार को भी वैक्सीनेशन होगा. अगर डोज खत्म हो गया तो रविवार को टीकाकरण प्रभावित हो सकता है. ऑन-द-स्पाट स्लॉट बुकिंग सिर्फ दूसरे डोज वालों का ही किया जायेगा.

  • रांची के 33 शहरी और आठ ग्रामीण केंद्रों पर होगा टीकाकरण, डाेज बचे तो रविवार को भी लगाये जायेंगे

  • वैक्सीन आवंटन में धनबाद जिला दूसरे नंबर पर, 8300 डोज आवंटित लोहरदगा को सबसे कम 1300 डोज

जिला डोज

रांची 8600

धनबाद 8300

गिरिडीह 7700

बोकारो 6400

पू सिंहभूम 6400

पलामू 5900

हजारीबाग 5200

प सिंहभूम 4600

देवघर 4600

गढ़वा 4100

दुमका 4100

गोड्डा 4000

जिला डोज

साहिबगंज 3700

चतरा 3300

सरायकेला 3300

गुमला 3100

रामगढ़ 2800

पाकुड़ 2800

जामताड़ा 2400

लातेहार 2200

कोडरमा 2000

सिमडेगा 1700

खूंटी 1500

लोहरदगा 1300

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें