Vaccination Update In Jharkhand रांची : राज्य के सभी जिलों को कोवैक्सीन का 13,080 डोज आवंटित किया गया है. इससे कोवैक्सीन का दूसरा डोज लेनेवालों को हो रही समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. जिला पहले के बचे स्टॉक व नया डोज मिला कर सेंटर को टीका उपलब्ध करायेेंगे. सबसे अधिक पलामू को कोवैक्सीन का 1280 डोज दिया गया है. वहीं, हजारीबाग को 1250 डोज दिया गया है.
चतरा के पास पहले से स्टॉक है, इस कारण नया डोज आवंटित नहीं किया गया है. बोकारो को 300, देवघर को 350, धनबाद को 1000, दुमका को 900, पूर्वी सिंहभूम को 800, गढ़वा को 250, गिरिडीह को 700, गोड्डा को 200, गुमला को 550, जामताड़ा को 300, खूंटी को 700, कोडरमा को 200, लातेहार को 300, लोहरदगा को 600, पाकुड़ को 500, पलामू को 1280, रामगढ़ को 400, रांची को 950, साहिबगंज को 300, सरायकेला को 500, सिमडेगा को 200 व पश्चिमी सिंहभूम को 550 डोज आवंटित किया गया है.
Posted by : Sameer Oraon