Coronavirus Jharkhand Update : रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना के 3 नये मामले, एक गढ़वा से, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 49 हुई

झारखंड की राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके में एक और पॉजिटिव केस सामने आया है. इस नये मामले के साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 49 हो गयी.

By PankajKumar Pathak | April 23, 2020 7:16 AM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी इलाके में तीन नये पॉजिटिव केस सामने आये हैं वही गढ़वा से भी एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. इन नये आंकड़ों के सामने आने के बाद झारखंड में संक्रमितों की संख्या 49 पहुंच गयी है. आज हिंदपी अकेले हिंदपीढ़ी से 25 मामले सामने आये हैं.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : गढ़वा में कारोना की इंट्री, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हुई

पिछले कुछ दिनों से आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही थी. मंगलवार को राज्य में भी एक भी मामला सामने नहीं आया लेकिन बुधवार को हिंदपीढ़ी से आये नये मामले ने राज्य की चिंता बढ़ा दी है. राज्य ने एहतियात बरतते हुए राज्य में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर बैन कर दिया गया है. पकड़े जाने पर कानूनन कार्रवाई की जायेगी. साथ ही नये निर्देशों के अनुसार राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

रांची के हिंदपीढ़ी में राज्य का सबसे ज्यादा मामला है. बोकारो का चंद्रपुरा गांव मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर है. राज्य में कोरोनावायरस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में Coronavirus का सबसे पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी में मिला था.

राज्य में इस हॉटस्पॉट के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात बरता गया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और लगातार इसका ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बाहर ना आये या बाहर से कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश ना कर सके.

रांची के हिंदपीढी क्षेत्र को सील किया गया है,. यहां सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र से राज्य का पहला कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. लगातार मामला सामने आने प्रशासन सख्त है.

Next Article

Exit mobile version