Jharkhand News, Ranchi News, Coronavirus Update Jharkhand रांची : झारखंड में कोरोना का ग्राफ फिर बढ़ रहा है. पांच दिनों में ही 383 नये कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. गुरुवार को 97 नये संक्रमित मिले हैं, जिसमें 38 रांची और 24 पू सिंहभूम के हैं. वहीं, प सिंहभूम से 10, बोकारो व रामगढ़ से आठ, कोडरमा से तीन-तीन और देवघर, दुमका, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा व साहिबगंज से एक-एक संक्रमित मिले हैं.
गुरुवार को 13673 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 0.74 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं, रांची जिले में 1217 सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 3.12 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. इधर, राज्य में अब तक 120950 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 119232 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. जबकि, 1094 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कुल 624 एक्टिव केस हैं. इनमें से 363 रांची में हैं.
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सबसे सरकार ने राज्य में मास्क चेकिंग अभियान चला रखा है, कल ही रांची में 453 लोगों से जुर्माना वसूला गया है. जुर्माना की कुल राशि तकरीबन 2 लाख रूपये हुई थी. जबकि जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को शहर की 100 से अधिक दुकानों की जांच की. इसमें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करनेवाली 16 दुकानों को तत्काल बंद करा दिया गया.
Posted By : Sameer Oraon