रांची : झारखंड में गुरुवार (18 जून, 2020) को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 23 नये मामले आये हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1919 पहुंच गयी है. वहीं, एक और कोरोना संक्रमित की मौत की पुष्टि हुई. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कुल एक्टिव केस 710 हो गया है. दूसरी ओर, राज्य में एक दिन में 47 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह अब तक राज्य में 1198 लाेग स्वस्थ भी हो चुके हैं.
गुरुवार (18 जून, 2020) को मिले कोरोना संक्रमण सिमडेगा से 9, गढ़वा से 4, रांची, लातेहार और गुमला से 2-2, रामगढ़, हजारीबाग, पूर्वी सिंहभूम और लोहरदगा से 1-1 नये मामले मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 23 नये मामले मिलने के साथ ही राज्य में कोराेना संक्रमितों की संख्या 1919 हो गयी है. हजारीबाग में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हुई थी. इनका इलाज कोविड वार्ड में चल रहा था. गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इस तरह राज्य में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गयी है.
राज्य में एक दिन में 47 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसमें सिमडेगा से 18, जामताड़ा से 10, पूर्वी सिंहभूम से 8, गिरिडीह से 5, सरायकेला से 3, चतरा से 2 और धनबाद से 1 लोग स्वस्थ हो गये हैं.
Also Read: युवक की मौत के बाद सतगावां में बवाल, अस्पताल में आगजनी, CRPF कैंप पर पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी डरकर भागे
रांची में मिले 2 संक्रमितों में एक निजी अस्पताल का डॉक्टर शामिल है. वहीं, कांटाटोली की एक युवती भी संक्रमित मिली है. सिमडेगा में मिले 9 संक्रमितों में 5 केरसई से, 4 कुरडेग प्रखंड के कोरेंटाइन में हैं. सभी प्रवासी हैं. गढ़वा, रामगढ़ और हजारीबाग में मिले कोरोना संक्रमित भी प्रवासी हैं.
किस जिले में कितने एक्टिव केस
पूर्वी सिंहभूम जिले में 226 एक्टिव केस है. इसके अलावा सिमडेगा में 100, कोडरमा में 87, रांची में 51, रामगढ़ में 44, हजारीबाग में 39, गुमला में 37, पश्चिमी सिंहभूम में 34, जामताड़ा में 26, चतरा में 20, सरायकेला में 19, लातेहार में 13, पाकुड़ में 13, लोहरदगा में 10, गढ़वा में 10, गिरिडीह में 7, खूंटी में 6, धनबाद में 6, बोकारो में 3, और पलामू में 1 कोरोना का एक्टिव केस है.
लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पहुंची
लोहरदगा के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने गुरुवार को 1 कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है. इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 पहुंच गया. गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय पुरुष है. इनकी ट्रेवल हिस्ट्री है. कुछ दिन पहले ही गुजरात के सूरत से आये हैं. झारखंड आने के बाद से कोरेंटिन सेंटर में हैं एवं असिम्प्टोमैटिक है. कोरोना संक्रमित मिलने पर उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.
देश से ज्यादा है झारखंड का रिकवरी रेट
कोरोना के मामले में देश से अधिक झारखंड में संक्रमित मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. झारखंड का रिकवरी रेट देश से अधिक है. झारखंड का रिकवरी रेट 62.42 प्रतिशत है, जबकि देश का रिकवरी रेट 52.96 फीसदी है.
Posted By : Samir ranjan.