कोरोना इफेक्ट : झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ यह आदेश

कार्यालय परिषर में लोगों का आना जाना कम हो इस पर भी ध्यान रखा जायेगा

By PankajKumar Pathak | March 19, 2020 6:31 PM

रांची : झारखंड सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, दफ्तर के लिए कोरोना से बचाव के उपाय के निर्देश जारी किये हैं. कर्मचारी, मंत्रालय और अन्य विभागों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सलाह दी गयी है.

सभी सरकारी भवन पर थर्मल स्कैनर स्थापिक किया जायेगा. प्रवेश स्थान पर हैंड सैनिटाइजर रखना जरूरी होगा. जिनमें फ्लू और कोरोना के लक्षण है उन्हें समूचित चिकित्सा दी जायेगी.

कार्यालय परिषर में लोगों का आना जाना कम हो इस पर भी ध्यान रखा जायेगा. पूरी जांच के बाद ही उन्हें कार्यलाय में प्रवेश करने की इजाजत होगी. जिन्हें कार्यालय में जरूरी काम है या अधिकारी से मिलने का समय मिला है उन्हें ही कार्यालय में प्रवेश करने दिया जायेगा.

किसी भी तरह की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से की जायेगी. अगर जरूरत ना हो तो मिटिंग रद्द की जायेगी और बाद में बैठक होगी. गैर जरूरी सरकारी यात्राओं पर भी रोक लगायी जायेगी. कार्यालय की सफाई पर पूरा ध्यान रखा जायेगा. कार्यालय को सैनिटाइज किया जायेगा खासकर वैसी जगहों पर जहां लोगों का बार- बार हाथ लगता है.

Next Article

Exit mobile version