22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय कदम ! सरना धर्मावलंबियों का बड़ा फैसला, 10 मई तक कोई भी प्रर्थना सभा नहीं, विवाह में भी केवल ये लोग हो सकेंगे शामिल

ऑनलाइन बैठक में सरना धर्म प्रार्थना सभा,भारत के राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु जयपाल उरांव, प्रदेश सरना धर्मगुरु राजेश लिंडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मअगुआ नीरज मुंडा, राष्ट्रीय महासचिव धर्मअगुआ डॉ प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव धर्मअगुआ सोमे उरांव, राष्ट्रीय सलाहकार धर्मअगुआ जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, धर्म अगुआ गयना कच्छप, धर्म अगुआ चंद्रदेव बलमुचु ,धर्म अगुआ अजीत उरांव, धर्म अगुआ अमित गाड़ी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्म अगुआ माघी उरांव शामिल थे.

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand Coronavirus Guidelines रांची : सरना धर्म प्रार्थना सभा, भारत ने ऑनलाइन बैठक कर निर्णय लिया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरना प्रार्थना सभा के सभी कार्यक्रम 10 मई तक स्थगित किये जाते हैं. इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किया गया है कि विवाह समारोह वर पक्ष के पंच और वधू पक्ष के पंच की उपस्थिति में कराये जायें. चुमावन व सराती के कार्यक्रम अभी नहीं किये जायें और जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है, उन्हें फोन कर कार्यक्रम में आने से मना करें, ताकि भीड़ न हो. कोरोना का संक्रमण कम होने पर बाद में अपनी सुविधा के अनुसार तिथि तय कर चुमावन व सराती के कार्यक्रम कर सकते हैं.

बैठक में थे शामिल :

ऑनलाइन बैठक में सरना धर्म प्रार्थना सभा,भारत के राष्ट्रीय सरना धर्मगुरु जयपाल उरांव, प्रदेश सरना धर्मगुरु राजेश लिंडा, राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मअगुआ नीरज मुंडा, राष्ट्रीय महासचिव धर्मअगुआ डॉ प्रवीण उरांव, राष्ट्रीय सचिव धर्मअगुआ सोमे उरांव, राष्ट्रीय सलाहकार धर्मअगुआ जलेश्वर उरांव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिरसा उरांव, धर्म अगुआ गयना कच्छप, धर्म अगुआ चंद्रदेव बलमुचु ,धर्म अगुआ अजीत उरांव, धर्म अगुआ अमित गाड़ी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष धर्म अगुआ माघी उरांव शामिल थे.

मसना में मिट्टी देने के लिए कम लोग जायें :

इसके साथ ही कहा गया है कि मरकी होने पर मसना में मिट्टी देने के लिए कम लोग ही जायें. श्राद्ध भी कम लोगों की उपस्थिति में करें, ताकि कोरोना संक्रमण का चेन तोड़ा जा सके.

घर और बाहर दोनों जगह मास्क जरूर लगायें

समाज के लोगों को निर्देश दिया गया है कि यह बहुत जरूरी है कि हम दूरी बना कर रखें. घर और बाहर दोनों जगह मास्क जरूर लगायें. अगर किसी को कोरोना हो गया है तो उनका उपचार घर में ही करें. जैसे-खौलते पानी में हल्दी या नीम का पत्ता, लिप्टस का पत्ता डाल कर उसका भाप लें. सर्दी, खांसी की दवाई लें और घर में रख कर उपचार करें. होम आइसोलेशन में रख कर सेवा करें. अधिक दिक्कत होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें