Loading election data...

Jharkhand Coronavirus Guidelines : झारखंड में सख्ती बेअसर, परिवहन विभाग ने 35 दिनों में ही वसूल लिये 1 करोड़ रुपये, जानें किन मामलों में कितने लोग धराए

इसमें बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने के 6996 मामले सामने आये. चेकिंग में सभी मामलों में कुल 19,583 चालान काटे गये. परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. खुद सचिव भी अचानक कहीं पर भी औचक निरीक्षण करने चले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2021 7:52 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Corona Guidelines Violation Fine In Jharkhand रांची : कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है और सख्ती भी बरती जा रही है, लेकिन लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाकर बतौर जुर्माना 1,12,63,933 रुपये वसूले. अभियान एक मार्च से चार अप्रैल तक राज्य के सभी जिलों में चला.

इसमें बिना हेलमेट के दोपहिया चलाने के 6996 मामले सामने आये. चेकिंग में सभी मामलों में कुल 19,583 चालान काटे गये. परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. खुद सचिव भी अचानक कहीं पर भी औचक निरीक्षण करने चले जा रहे हैं.

एसओपी का उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई :

सार्वजनिक जगहों पर वाहन चलाने के दौरान बिना मास्क के कुल 8526 लोग पकड़े गये. इसी तरह वाहनों पर निर्धारित सीट से ज्यादा यात्री बैठाने के 656 मामले सामने आये. वहीं, परिवहन विभाग द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का वाहन चालक व संचालक द्वारा उल्लंघन करने के कुल 123 मामले दर्ज कर कार्रवाई की गयी. ऐसे वाहनों का परमिट व लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई विभाग की ओर से की जा रही है.

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

  • राज्य में एक मार्च से चार अप्रैल तक चलाया गया अभियान

  • 8526 लोग धराये बिना मास्क के

  • 676 मामले सामने आये निर्धारित सीट से

  • ज्यादा यात्री बैठाने के

  • 123 मामले पकड़े गये वाहन चालक और संचालक द्वारा एसओपी उल्लंघन के

  • 6996 मामले सामने आये बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version