Coronavirus : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, 14 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज, पार्क बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है.

By PankajKumar Pathak | March 16, 2020 8:58 PM

रांची : झारखंड में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. सभी पार्क, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बंद रहेंगे. सभी सरकारी कार्यक्रम समारोह को भी 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा में भी आम दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए कहा, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर बनेगा. राज्य में सभी प्रमंडल में कोरोना जांच के लिए लैब स्थापित किए जाएंगे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को तैयार किया गया है.

सरकार चाहे तो किसी भी संदिग्ध की जांच करा सकती है. अगर किसी ने भी मना किया तो उसे सजा भी हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा. जिला अधिकारियों को यह शक्तियां दी जा रही है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 200 करोड़ रुपये की व्यस्था की है.

कोरोना वायरस के मद्देनजर झारखंड में भी लगातार एलर्ट जारी है. भाजपा के दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी ने पहले ही कोचिंग और स्कूल कॉलेजों को बंद करने की मांग की थी. भाजपा ने भी सरकार से अपील की थी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य को और सतर्क रहना चाहिए.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस को लेकर लिये गये इस फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हमने सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि कोई भी सार्वजनिक आयोजन ना करें. इस वायरस से लड़ने में हमारा साथ दें. हमने सदन स्थगित नहीं किया है लेकिन जरूरत पड़ी तो जरूर इस पर विचार करेंगे. मैंने सुना है कि बहुत सारे लोगों ने शादी विवाह की तारीख भी आगे बढ़ा दी है. इस समस्या का इलाज हमारे पास ही.

14 अप्रैल के बाद क्या होगा ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 14 अप्रैल के बाद हम समीक्षा करेंगे, स्थिति क्या है. संभव है कि यह तारीख और आगे बढ़े. निजी क्षेत्र में भी उन जगहों को बंद किया गया जहां एक साथ कई लोग जमा होते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, निजी क्षेत्र मतलब जिम, सिनेमा, बंद है. मॉल पर फैसला इसलिए नहीं लिया है क्योंकि लोगों की जरूरत है, उसे बंद नहीं कर रहे हैं. उनकी आवश्यकता पूरी हो. इसका ध्यान रख रहे हैं. अगर एक दुकान बंद हुई तो लोग दूसरी दुकानों की तरफ जायेंगे इससे एक जगह भीड़ और बढ़ेगी. कालाबाजारी के सवाल पर कहा, नगर निगम के और स्वास्थ विभाग को लोग यह जांच करेंगे अगर मास्क औऱ सेनिटाइजर की कालाबाजारी पायी गयी तो कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version