15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले

Jharkhand Live Update, Lockdown : राजधानी रांची के हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri News) में गुरुवार को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों (Coronavirus in Jharkhand) की संख्या बढ़कर 111 हो गयी है. रांची जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 81 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. झारखंड (Jharkhand) की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

रांची से 3 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

रांची से गुरुवार को 30 अप्रैल को तीन नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. साथ ही देर रात गोड्डा से भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इन आंकड़ों के साथ झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 111 हो गयी है. तीन नये मामलों के साथ रांची में संक्रमितों की संख्या 81 हो गयी है. आज पॉजिटिव पाये गये मरीजों में दो रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से और एक रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

मजदूरों के लिए हेमंत सरकार ने बनायी कार्ययोजना, मनरेगा पर जल्द आयेगा नया गाइडलाइन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रमिक भाईयों के लिए राज्य सरकार रोजगार की व्यवस्था का प्रयास करेगी. इसके लिए सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है. जल्द कार्य योजना धरातल पर उतरेगी. सरकार मनरेगा पर नया गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी है, ताकि अधिक रोजगार का सृजन हो सके. श्रमिकों को उनके गांव में ही रोजगार मिलेगा.

कोविड-19 पर CM हेमंत ने कोल्हान और पलामू प्रमंडल के सांसद-विधायकों से की बात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोल्हान प्रमंडल एवं पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों एवं विधायकों के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से निबटने के लिए किये जा रहे राहत कार्यों एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया.

चेन्नई में फंसे गढ़वा के दो दर्जन मजदूर, सरकार से लगायी वापस बुलाने की गुहार

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत चटनियां गांव के लगभग दो दर्जन मजदूर चेन्नई के तिरुणामलाई के अरुणाई कॉलेज में फंसे हुए हैं. फंसे हुए मजदूरों ने झारखंड सरकार से जल्द वापस बुलाने की गुहार लगायी है. मजदूरों ने कहा कि 21 दिन का शुरुआती लॉकडाउन वे इस उम्मीद से गुजार लिए कि इसे खत्म होते ही वह अपने घर चले जायेंगे, लेकिन दूसरे लॉकडाउन में उनकी स्थिति खराब होने लगी है. एक ओर जहां खाने-पीने की किल्लत बढ़ गयी है वहीं दूसरी ओर घर में भी देखरेख करने वाला कोई नहीं होने से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सुरेंद्र यादव, रविंद्र यादव, लालनाथ यादव, सुदर्शन यादव, बहादुर उरांव, नरेश उरांव, जीबोध उरांव, दिनेश उरांव, सुरेंद्र उरांव, उपेंद्र राव, संतोष उरांव, विष्णु रजवार, सहित भवनाथपुर प्रखंड के कैलान गांव के भी लगभग दो दर्जन मजदूर फंसे हुए हैं.

Jharkhand  Update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले
Jharkhand update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले 1

बाहर फंसे छात्रों और मजदूरों को लाने के लिए 15 IAS अफसरों की नियुक्ति

रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में देश के अन्य राज्यों में फंसे झारखंड के छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 आईएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है. अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग राज्यों की जिम्मेवारी दी गयी है. नोडल अधिकारी की भूमिका में वे अफसर लोगों को वापस झारखंड लाने में मदद करेंगे.

रांची के हिंदपीढ़ी से मिला 1 और कोरोना पॉजिटिव झारखंड में कुल मरीजों की संख्या 107

झारखंड में आज 2 कोरोना पॉजिटिव मिले. पहला मामला जामताड़ा से आया जबकि दूसरा मामला राजधानी रांची के हॉटस्पॉट इलाका हिंदपीढ़ी से मिला है. अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 107 पहुंच गयी है

लालपुर चौक में एटीएम सैनिटाइज किया गया

राजधानी रांची में आज कुछ वैसी सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया गया जहां लोगों का आना- जाना ज्यादा है. लालपुर इलाके में मौजूद एक एटीएम को भी सैनिटाइज किया गया.

Jharkhand  Update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले
Jharkhand update : हिंदपीढ़ी से 2, रिम्स आइसोलेशन वार्ड और गोड्डा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले 2

झारखंड- 185 लोगों के कोरोना टेस्ट में 100 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव

जामताड़ा से एक पॉजिटिव मिला

जामताड़ा से एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इस केस के सामने आते ही देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 106 हो गयी है.

IAS छवि रंजन को रिम्स का नया निदेशक नियुक्त किया गया

IAS छवि रंजन को रिम्स का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति डॉ दिनेश कुमार सिंह के स्थान पर की गयी है.

लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

रिम्स में राजद नेता लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद व उनकी पूरी टीम की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. डॉ उमेश प्रसाद के यूनिट में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी जांच हुई थी.

15 जून से झारखंड में खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को लेकर झारखंड में विद्यालय बंद होने के कारण पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिग से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को जानकारी दी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य में 15 जून से विद्यालय खोलने की तैयारी है. पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए शनिवार को फुल डे विद्यालय चलाया जायेगा. इसके अलावा विद्यालय संचालन अवधि भी दो घंटे बढ़ायी जायेगी.

झारखंड में गर्मी छुट्टी में भी छात्रों को मिलेगा मध्याह्न भोजन

देशभर के सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस वर्ष गर्मी की छुट्टी में भी मध्याह्न भोजन मिलेगा. भारत सरकार ने इसके लिए 957 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं. यह जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दी. झारखंड की ओर से कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, शिक्षा सचिव एपी सिंह शामिल हुए.

तीन माह तक प्राइवेट स्कूलों में फीस लेने पर रोक

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राज्य सरकार ने निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को बड़ी राहत दी है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने इस संबंध में विभाग द्वारा तैयार किये गये प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकृति दे दी है. शिक्षा मंत्री ने फिलहाल राज्य के निजी विद्यालयों में तीन माह तक किसी प्रकार के शुल्क लेने पर रोक लगा दी है.

कोरोना के केस न बढ़ें, हर जरूरी कदम उठायें : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को घर से ही कोरोना की स्थिति की मॉनिटरिंग की. वह बारी-बारी से अधिकारियों को फोन कर कोरोना से संबंधित जानकारी ले रहे थे. इस दौरान सीएम ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव, खाद्य आपूर्ति सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और श्रम विभाग के सचिव से फोन पर बात की. कई जिलों के उपायुक्तों से भी बात की. सीएम ने कहा कि राज्य में कोरोना का केस नहीं बढ़े और संक्रमण का दायरा न फैले, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं.

एक भी संक्रमित मिला, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे मंगलवार को आर्यभट्ट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि रांची जिला या शहर के किसी भी हिस्से में अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है, तो संबंधित मुहल्ले को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया जायेगा. इस जोन में किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को विशेष परिस्थिति में आने-जाने की अनुमति मिल सकेगी. रांची जिले को सील कर दिया गया है.

लॉकडाउन में दिखी सख्ती

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को लेकर राजधानी में पहले से सख्ती बढ़ा दी गयी है. मंगलवार को विभिन्न चेकपोस्ट पर वाहनों की सख्ती से जांच की गई और आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों के भी वाहनों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही जाने की अनुमति दी गयी, जबकि बिना पास या अन्य काम से संबंधित वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

गढ़वा का युवक छत्तीसगढ़ में निकला कोरोना पॉजिटिव

गढ़वा जिले का एक युवक छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रायपुर के आंबेडकर अस्पताल लेबोरेट्री में मंगलवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 32 साल का यह युवक महाराष्ट्र में काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद 15-20 युवक महाराष्ट्र की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिला राजनंदगांव के चिचौला पहुंचे थे. 30 मार्च को इन्हें क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक को हटाने की अनुशंसा की

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह को हटाने की अनुशंसा की है. अनुशंसा से संबंधित फाइल उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की मंजूरी के लिए भेजी है. बताया जाता है कि कोरोना के मामले में रिम्स निदेशक की कार्रवाई से मंत्री संतुष्ट नहीं थे. इधर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि उन्होंने 12 अप्रैल को ही सरकार को सूचित कर दिया है कि उनका चयन एम्स भटिंडा में हो गया है. वे वहां ज्वाइन करना चाहते हैं.

सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में चल रहा इलाज

रांची के कांके स्थित सीसीएल गांधीनगर अस्पताल में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. इन सभी मरीजों को सोमवार की शाम को ही भर्ती कराया गया है. इसे कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे और रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता इसका निरीक्षण कर चुके हैं.

हिंदपीढ़ी में दो नए मरीज 

झारखंड में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाए जा रही है. 31 मार्च को राजधानी रांची (Ranchi) के हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से शुरू हुई ये महामारी 11 जिलों को अपनी जद में ले चुकी है. 28 अप्रैल को दो नए कोरोना संक्रमित मरीज हिंदपीढ़ी से मिले हैं. इसके साथ ही 105 कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं. रांची जिले में सर्वाधिक 77 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 3 मरीजों की मौत (Coronavirus Death) हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें