कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर रिम्स ने की क्या है तैयारी, जानें डिटेल्स

हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है, जिसको लेकर चिंता की जा सके. उन्होंने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 1:14 AM

रांची : कोरोना के नये वैरिएंट जेएन.1 काे लेकर रिम्स ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए ट्रॉमा सेंटर के पहले तल्ले को तैयार किया गया है. अगर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती है, तो उन्हें यहां भर्ती किया जायेगा. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने शनिवार को तैयारी का जायजा लिया. वे सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग के सीसीयू और कार्डियोलाॅजी विंग भी गये.

अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आइसोलेशन वार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है. हालांकि, अभी ऐसी स्थिति नहीं है, जिसको लेकर चिंता की जा सके. उन्होंने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और ऑक्सीजन प्लांट का भी जायजा लिया. डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को सावधानी बरतने को कहा गया है. डॉक्टर मास्क लगा कर ओपीडी में मरीजों को परामर्श दे रहे हैं.

Also Read: झारखंड : स्वास्थ्य मंत्री के जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, निबटने के लिए की ये तैयारी

घबरायें नहीं, सावधान रहें

रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 ओमिक्रोन का सब वैरिएंट है. इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सावधान रहें. इसका फैलाव तेजी से होगा, लेकिन सामान्य समस्या के साथ इससे बचा जा सकता है. इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक खानपान पर ध्यान दें. सामान्य फ्लू की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Also Read: झारखंड में कोरोना के बाद एडिनो वायरस पसार रहा पांव, इन लोगों को विशेष ध्यान देने की जरूरत, गाइडलाइन जारी

Next Article

Exit mobile version