रांची : झारखंड में मंगलवार को 209 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 104 संक्रमित केवल रांची जिले से मिले हैं. राज्य में 15075 सैंपल की जांच हुई और 1.38% नये संक्रमित मिले हैं. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. दो धनबाद व एक दुमका के मरीज की मौत हुई है. राज्य में अब तक 1014 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 113407 संक्रमित मिल चुके हैं और 110758 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इस समय एक्टिव केस 1635 है.
बोकारो से 18, चतरा व देवघर से दो-दो, धनबाद से 11, पूर्वी सिंहभूम से 31, गढ़वा से सात, गिरिडीह, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, गोड्डा, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो, गुमला, कोडरमा, लोहरदगा व हजारीबाग से एक-एक, पलामू से छह,रामगढ़ से 10 व रांची से 104 नये संक्रमित मिले हैं.
मंगलवार को 246 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. इनमें बोकारो से 18, देवघर से चार, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 49, गढ़वा से आठ, गोड्डा से तीन, गुमला से पांच, हजारीबाग से आठ, खूंटी से चार, कोडरमा व लोहरदगा से तीन-तीन, लातेहार से छह, पलामू से आठ, रामगढ़ से 10, रांची से 105, साहिबगंज से तीन, सरायकेला व पश्चिमी सिंहभूम से चार-चार संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
झारखंड में रिकवरी रेट 97.66 प्रतिशत हो गया है. वहीं मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत है. कोविड वैक्सीन फैक्ट्स-मिथ पर वेबिनार 26 को : कोविड-19 वैक्सीन को लेकर फैक्ट्स और मिथ पर एक वेबिनार का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 दिसंबर को किया जायेगा. इसमें डॉक्टर, सभी सिविल सर्जन,कोविड-19 के सभी नोडल अफसर, एसएमओ, आदि हिस्सा लेंगे. रिम्स माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ मनोज कुमार तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सीमा झा कोविड वैक्सीन के बारे में जानकारी देंगे.
Posted by : Sameer Oraon