Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में मिले कोरोना के 144 नये मरीज, 2 की मौत, जानें जिलावर ताजा स्थिति

झारखंड में मिले कोरोना के 144 नये मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2021 10:48 AM

रांची : राज्य में सोमवार को कोरोना के 144 नये संक्रमित मिले हैं. वहीं, बोकारो के एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य में अबतक 1048 मरीजों की मौत हो चुकी है. सोमवार को कुल 13058 सैंपल की जांच हुई और 1.10 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 116961 संक्रमित मिल चुके हैं और 114531 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इस समय एक्टिव केस 1382 है.

नये संक्रमित मिले :

बोकारो से 12, देवघर से चार,धनबाद से 14, पूर्वी सिंहभूम से 15,गिरिडीह से एक, गोड्डा से दो, गुमला से दो,लातेहार से चार , लोहरदगा से एक, पलामू से 10, रामगढ़ से एक, रांची से 71, साहिबगंज से एक, सिमडेगा से पांच व पश्चिमी सिंहभूम से एक नये संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Jharkhand Corona Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण के लिए हर केंद्र में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान, कुछ ऐसी है रांची प्रशासन की तैयारी
229 की रिपोर्ट निगेटिव :

सोमवार को 229 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 10,देवघर से दो, धनबाद से 19, दुमका से दो, पूर्वी सिंहभूम से 24, गढ़वा से चार,गोड्डा से तीन, गुमला से 12, हजारीबाग से छह, जामताड़ा से दो, खूंटी व लातेहार से एक-एक, पलामू से सात, रामगढ़ से छह, रांची से 124, सरायकेला से तीन व प. सिंहभूम से तीन की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version