Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 154 नये मामले, 713 संक्रमित हुए स्वस्थ्य, एक्टिव केस साढ़े 3 हजार से नीचे, जानें ताजा हालात
रांची में 17 नये केस सामने आये हैं. वहीं 59 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह जमशेदपुर में 32 नये केस मिले हैं और 342 लोग स्वस्थ हुए हैं. देवघर में तीन केस सामने आये हैं, तो 33 लोग ठीक हुए हैं. हजारीबाग में 19 केस मिले और 41 लोग स्वस्थ हुए हैं. रामगढ़ में भी तीन केस मिले और 15 लोग स्वस्थ हुए हैं.
Coronavirus In Jharkhand रांची : राज्यभर में रविवार को कोरोना के 154 नये केस सामने आये हैं. जबकि इससे चार गुना से ज्यादा 713 संक्रमित (4.66 फीसदी) स्वस्थ हुए हैं. वहीं, रांची व रामगढ़ में एक-एक करोना संक्रमित की मौत हुई है. बाकी के 22 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई है.
रांची में 17 नये केस सामने आये हैं. वहीं 59 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसी तरह जमशेदपुर में 32 नये केस मिले हैं और 342 लोग स्वस्थ हुए हैं. देवघर में तीन केस सामने आये हैं, तो 33 लोग ठीक हुए हैं. हजारीबाग में 19 केस मिले और 41 लोग स्वस्थ हुए हैं. रामगढ़ में भी तीन केस मिले और 15 लोग स्वस्थ हुए हैं.
शनिवार को राज्य में कोरोना के 239 नये केस सामने आये थे और 493 लोग स्वस्थ हुए थे. इस तरह देखें तो शनिवार की अपेक्षा रविवार को 85 कोरोना संक्रमित कम मिले हैं. वहीं 220 लोग ज्यादा स्वस्थ हुए हैं. रविवार को जिन जिलों में सर्वाधिक केस मिले हैं उनमें पूर्वी सिंहभूम में 32, हजारीबाग में 19, रांची में 17 और सिमडेगा में 12 संक्रमित शामिल हैं.
-
रविवार को 713 संक्रमित स्वस्थ हुए और 154 नये केस सामने आये
-
रांची और रामगढ़ में एक-एक कोरोना संक्रमित की हुई मौत
-
राजधानी रांची में 17 नये संक्रमित मिले, 59 संक्रमित स्वस्थ हुए
कुल 3395 एक्टिव केस
राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 3395 एक्टिव केस रह गये हैं. वहीं राज्य में अब तक 9110323 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 9101699 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग 8624 है. जबकि 8758231 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि 5084 लोगों की मौत राज्य में हो चुकी है.
कहां-कितने संक्रमित मिले
बोकारो-07, चतरा-02, देवघर-03, धनबाद-04, दुमका-01, पूर्वी सिंहभूम-32, गढ़वा-01, गिरिडीह-05, गोड्डा-00, गुमला-07, हजारीबाग-19, जामताड़ा-02, खूंटी-06, कोडरमा-08, लातेहार-07, लोहरदगा-01, पाकुड़-00, पलामू-03, रामगढ़-03, रांची-17, साहेबगंज-03, सरायकेला-03, सिमडेगा-12 और पश्चिम सिंहभूम-08.
रांची स्टेशन पर जांच में मिले छह कोरोना संक्रमित
रांची. रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुल 146 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जांच में एक व्यक्ति की आरटीपीसीआर, जबकि 145 लोगों की एंटीजन जांच की गयी. जांच में छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले. वहीं हटिया स्टेशन में कुल 126 लोगों की जांच की गयी. यहां दूसरे दिन भी कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं मिला.
Posted by : Sameer Oraon