Loading election data...

Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में मिले 177 संक्रमित मरीज, जानें राज्य के ताजा के हालात

Coronavirus In Jharkhand Update : झारखंड में कोरोना के 177 नये संक्रमित मरीज

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2020 10:41 AM

jharkhand coronavirus cases, jharkhand coronavirus update district wise रांची : झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 177 नये संक्रमित मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 78 संक्रमित रांची में मिले हैं. वहीं, रांची में दो मरीजों की मौत भी हो गयी है. राज्य में अबतक 1016 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 113786 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 111175 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

नये संक्रमित मिले :

बोकारो से 17, चतरा से एक, देवघर से सात, धनबाद से नौ, दुमका से तीन, पूर्वी सिंहभूम से 24, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से दो, हजारीबाग से पांच, जामताड़ा से एक, खूंटी व लोहरदगा से तीन-तीन, पलामू से पांच, रामगढ़ से सात, रांची से 78, सिमडेगा से पांच और पश्चिमी सिंहभूम से चार संक्रमित मिले हैं.

213 की रिपोर्ट निगेटिव :

गुरुवार को 213 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 13, देवघर से तीन, धनबाद से 22, पूर्वी सिंहभूम से 30, गिरिडीह से तीन, गोड्डा से एक, हजारीबाग से पांच, जामताड़ा से 13, खूंटी से छह, कोडरमा से नौ, लातेहार व लोहरदगा से तीन-तीन, पलामू व रामगढ़ से छह-छह, रांची से 82, सरायकेला से चार, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम से दो-दो संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

1.07 प्रतिशत मिले संक्रमित :

गुरुवार को 16485 सैंपल की जांच हुई है और 1.07 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. राज्य में रिकवरी रेट 97.70 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत है.

राज्य में कोविड-19 डैशबोर्ड हुआ शुरू

रांची. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 डैश बोर्ड आरंभ कर दिया गया है. अब कोविड-19 से संबंधित जिलावार से लेकर राज्य स्तर तक की जानकारी इसी वेबसाइट से मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइटी विभाग, झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के सहयोग से कोविड डैश बोर्ड तैयार किया गया है. इसमें प्रतिदिन नौ बजे झारखंड कोविड बुलेटिन अपलोड किया जायेगा. इसमें एक्टिव केस, डिस्चार्ज, पॉजिटिव केस, मृत्यु व सैंपल जांच डेटा के बारे में जानकारी दी जायेगी. आम लोगों को covid19dashboard.jharkhand.gov.in वेबसाइट से रिपोर्ट मिलेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version