Loading election data...

jharkhand coronavirus update : झारखंड में मिले 189 नये संक्रमित, 273 स्वस्थ, एक्टिव केस संख्या हुई 1,610

झारखंड में शनिवार को 19,757 लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 189 नये संक्रमित मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 9:43 AM

रांची : झारखंड में शनिवार को 19,757 लोगों के सैंपल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 189 नये संक्रमित मिले. वहीं 273 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. नये संक्रमितों के मिलने से एक्टिव केस की संख्या 1,610 पहुंच गयी है. शनिवार को सबसे ज्यादा रांची में 78 नये संक्रमित मिले. पलामू में 15, पूर्वी सिंहभूम में 12, पश्चिमी सिंहभूम में पांच, रामगढ़ में चार, बोकारो में 12, धनबाद में 10, हजारीबाग में नौ, गढ़वा में आठ, चतरा में एक, गुमला में एक समेत अन्य जिले से नये संक्रमित मिले हैं.

शनिवार को 189 नये संक्रमित मिलने से राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 366 हो गयी है. इधर, रविवार को एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. वर्तमान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 995 है.राज्य में कोरोना के 273 संक्रमितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जिनमेंं सबसे ज्यादा रांची में 89 शामिल हैं.

इसके बाद पूर्वी सिंहभूम में 24, देवघर में 16, धनबाद में 34, बोकारो में 11, गुमला में 18, खूंटी में नौ, पलामू में आठ, पाकुड़ में तीन, जामताड़ा में छह, रामगढ़ में छह, सरायकेला में चार, प.सिंहभूम में छह, गढ़वा में नौ, जामताड़ा में छह, हजारीबाग में छह, सरायकेला मेें चार तथा साहेबगंज में एक संक्रमित शामिल हैं. शनिवार को 273 संक्रमितों के स्वस्थ हो जाने पर स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1,08,761 हो गयी.

अब तक 44,78,351 की जांच

राज्य मेंं कोरोना के 44,78,351 लोगों के सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 43,66,985 का रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं 16,505 सैंपल की जांच बाकी है. रविवार को भी जांच की गति धीमी होगी, इसलिए बैकलॉग बढ़ने की संभावना है.

वहीं, राज्य का रिकवरी रेट 97.66%तक पहुंच गया है. वहीं देश का रिकवरी दर 94.90% है. यानी देश से झारखंड का रिकवरी 2.76% ज्यादा है. मृत्यु दर झारखंड में 0.89%है.

रांची में रैपिड एंटीजेन किट से अब भी हो रही 50% से ज्यादा जांच

रांची जिला में अब भी रैपिड एंटीजेन किट से ही कोरोना जांच जारी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि चार दिनों में कुल जांच का 50 फीसदी से ज्यादा रैपिड एंटीजेन किट से किया गया है. सात दिसंबर को स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रैपिड एंटीजेन द्वारा जांच नहीं करने को कहा था.

उन्होंने रैपिड एंटीजेन किट के जांच की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया था. उनके निर्देश पर राज्य के कई जिलों मेें रैपिड एंटीजेन किट द्वारा कोराेना जांच रोक दी गयी है. इधर, आठ दिसंबर के बाद चार दिनों में रांची जिला में कोरोना की कुल 8,810 जांच हुई है. इसमें रैपिड एंटीजेन से 4,855 शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ बीबी प्रसाद ने बताया कि अब तक रैपिड एंटीजेन टेस्ट बंद करने का आदेश नहीं मिला है. जैसे ही आदेश आयेगा, तुरंत कार्रवाई की जायेगी.

चार दिनों के आंकड़े, किस तिथि कोरोना की रैपिड किट में जांच कुल जांच से जांच

08 दिसंबर 1,970 1078

09 दिसंबर 2609 1419

10 दिसंबर 2145 1135

11 दिसंबर 2,086 1,223

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version