रांची : झारखंड में पाकुड़ पहला जिला है, जो फिलहाल कोरोना से मुक्त हो गया है. पाकुड़ में एक भी एक्टिव केस नहीं है. बुधवार को एक एक्टिव केस था, जिसकी जांच की गयी तो निगेटिव आया. इसके साथ ही इस जिले में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं है. दूसरी ओर बुधवार को राज्य में 202 नये संक्रमित मिले और 204 स्वस्थ हुए. राहत की बात है कि किसी की मौत नहीं हुई है.
राज्य में बुधवार को 15549 सैंपल की जांच हुई है और 1.29 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं. वहीं अबतक 4678152 सैंपल की जांच हो चुकी है और 113609 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 110962 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. वहीं 1014 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय एक्टिव केस 1633 हैं.
बुधवार को रांची जिले से कोरोना के 82 नये संक्रमित मिले हैं और 88 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं बोकारो से छह, चतरा से चार, देवघर से दो, धनबाद से 24, दुमका से छह, पूर्वी सिंहभूम से 20, गढ़वा से 10, गुमला से चार, हजारीबाग, लोहरदगा, साहिबगंज, प. सिंहभूम व खूंटी से एक-एक, जामताड़ा से दो, कोडरमा से सात, लातेहार से तीन, पलामू से नौ, रामगढ़ से 16 व सिमडेगा से नये संक्रमित मिले हैं.
बुधवार को राज्य भर में 204 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 15, चतरा से आठ, देवघर से तीन, धनबाद से 26, दुमका, गिरिडीह व गोड्डा से दो-दो, पूर्वी सिंहभूम से 21, गढ़वा से तीन, हजारीबाग से नौ, लातेहार, पाकुड़ व सिमडेगा से एक-एक, पलामू से चार, रामगढ़ से सात, रांची से 88, सरायकेला से चार व पश्चिमी सिंहभूम से पांच संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
Posted by : Sameer Oraon