jharkhand coronavirus update : 31564 सैंपल की जांच, 1.25% मिले संक्रमित व तीन की मौत
झारखंड में गुरुवार को 31564 सैंपल की जांच, 1.25 फीसदी यानी कुल 395 संक्रमित मिले हैं.
रांची : झारखंड में गुरुवार को 31564 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 1.25 फीसदी यानी कुल 395 संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर 461 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वहीं, तीन मरीज की मौत हो गयी है. इनमें रांची, पलामू व रामगढ़ में एक-एक मौत शामिल है. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना से कुल 883 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 1,00,964 संक्रमित मिले. इनमें से 94,787 स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 5,294 हैं.
नये संक्रमित मिले :
गुरुवार को रांची से सर्वाधिक 78 संक्रमित मिले हैं. जबकि बोकारो से 39, देवघर से 30, धनबाद से 50, दुमका से 12, जमशेदपुर से 61, गढ़वा से 15, गिरिडीह व गोड्डा से तीन-तीन, गुमला से छह, हजारीबाग से सात, जामताड़ा से चार, खूंटी से दो, कोडरमा से एक, लातेहार से आठ, लोहरदगा से 18, पाकुड़ से तीन, पलामू से चार, रामगढ़ से 10,साहिबगंज से दो, सिमडेगा से एक, सरायकेला से 14 व प. सिंहभूम से 24 संक्रमित मिले हैं.
461 की रिपोर्ट निगेटिव
गुरुवार को 461 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 39, देवघर से 17, धनबाद से 23, दुमका से 17, जमशेदपुर से 44, गढ़वा से आठ, गिरिडीह व गोड्डा से तीन-तीन, गुमला से छह, हजारीबाग से 14, जामताड़ा से 22, खूंटी से 13, कोडरमा से तीन, लातेहार से पांच,लोहरदगा से नौ, पाकुड़ से दो, पलामू से आठ, रामगढ़ से 12, रांची से 109, सरायकेला से 18, सिमडेगा से 51 व पश्चिमी सिंहभूम से 15 संक्रमित हैं.
रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत हो गया है. वहीं मरीजों के दोगुने होने की दर 168.19 दिन हो गयी है. मृत्यु दर 0.87 प्रतिशत है.
posted by : sameer oraon