jharkhand coronavirus update : राज्य में मिले 326 कोरोना पॉजिटिव, सबसे ज्यादा मरीज रांची जिले से
झारखंड में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या मेें लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में रविवार को नये 326 मिले नये संक्रमित
रांची : राज्य में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या मेें लगातार कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में रविवार को नये 326 नये संक्रमित मिले. वहीं, रविवार को सिमडेगा में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. इससे राज्य में कुल मौत की संख्या 885 पहुंच गयी है.
रांची में मिले सबसे ज्यादा 95 संक्रमित :
राज्य में मिले नये कोरोना संक्रमितों में सबसे ज्यादा रांची के 95 मरीज शामिल हैं. इसके अलावा बोकारो से 47, धनबाद से 42, पू. सिंहभूम से 22, रामगढ़ से 20, सरायकेला से 19, प. सिंहभूम से 15, गढ़वा से 10, जामताड़ा से 10, चतरा से दो, देवघर से अाठ, दुमका से दो, गिरिडीह से एक, गोड्डा से छह, गुमला से तीन, खूंटी से सात, लातेहार से एक, लोहरदगा से आठ, पाकुड़ से एक, पलामू से तीन और सिमडेगा से चार नये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 1,02,087 हो गयी है. वहीं एक्टिव केस 5,229 हो गये हैं.
स्वस्थ होनेवालों में भी सबसे ज्यादा रांची के 140 :
राहत भरी खबर यह है कि राज्य में रविवार को 398 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. स्वस्थ होनेवालों में भी सबसे ज्यादा रांची के 140 मरीज हैं. बाेकारो मेें 46, देवघर में 13, धनबाद में 70, दुमका में दो, पूर्वीसिंहभूम में 29, गढ़वा में 13, गिरिडीह में एक, गोड्डा में 11, गुमला में 10, हजारीबाग मेें पांच, जामताड़ा में छह, खूंटी मेें नौ, कोडरमा में दो, लोहरदगा में तीन, पलामू में आठ, रामगढ़ में छह, प.सिंहभूम में 14 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में स्वस्थ होने वालों की कुुल संख्या 95,972 पहुंच गयी है.
posted by : sameer oraon