Jharkhand coronavirus update : झारखंड में 542 पॉजिटिव मिले, 605 निगेटिव
झारखंड में कोरोना के नये मामले
रांची : मंगलवार को झारखंड में 542 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 605 निगेटिव हुए हैं. सात संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से दो, बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, खूंटी व सरायकेला से एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही राज्य में अबतक 849 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमित 97414 हो चुके हैं और इनमें 90385 स्वस्थ हो गये हैं. राज्य में एक्टिव केस 6180 है.
25307 सैंपल की जांच हुई :
राज्य में मंगलवार को 25307 सैंपल की जांच हुई और 2.14 प्रतिशत यानी 542 संक्रमित मिले हैं.
मंगलवार को रांची से सर्वाधिक 196 संक्रमित मिले हैं. वहीं बोकारो से 42,चतरा से दो, देवघर से आठ, धनबाद से 69, दुमका से तीन, पूर्वी सिंहभूम से 21, गढ़वा से छह, गिरिडीह से दो, गोड्डा से चार, गुमला से 15, हजारीबाग से छह, जामताड़ा से तीन, खूंटी से आठ, कोडरमा से पांच, लातेहार व पाकुड़ से तीन-तीन, लोहरदगा से पांच, पलामू से 47, रामगढ़ से 15, साहेबगंज से 12, सरायकेला से 17, सिमडेगा से छह व पश्चिमी सिंहभूम से 44 नये संक्रमित मिले हैं.
कहां से कितने निगेटिव हुए :
मंगलवार को 605 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से 32,चतरा से आठ, देवघर से 26, धनबाद से 17,दुमका से 12, जमशेदपुर से 50, गढ़वा से छह, गिरिडीह से दो, गोड्डा से 10, गुमला से 20, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से आठ, खूंटी से तीन, लातेहार से सात, लोहरदगा से 15,पाकुड़ से आठ, पलामू से 44,रामगढ़ से तीन, रांची से 275, साहिबगंज से पांच, सरायकेला से 11 व प. सिंहभूम से 31 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
2807 सैंपल की जांच, 53 पॉजिटिव : रांची. कोरोना नियंत्रण के लिए रांची जिला प्रशासन द्वारा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. मंगलवार को लगाये गये इस कैंप में कुल 2807 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
एकमो मशीन पर होश में हैं शिक्षा मंत्री बीपी व ऑक्सीजन का स्तर सामान्य
रांची .चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में हल्का सुधार हुआ है. एकमो मशीन पर वह होश में हैं. उनका ब्लड प्रेशर व ऑक्सीजन का लेवल सामान्य है. बीपी, ऑक्सीजन व अन्य पारामीटर एकमो मशीन के कारण सामान्य है. फेफड़ा को मशीन के माध्यम से बाइपास कर दिया गया है.
उनका इलाज कर रहे डॉ अपार जिंदल ने बताया कि उनकी स्थिति यथावत ही है. फेफड़ा को आराम दिया गया है. दवाएं दी जा रही हैं, जिससे सुधार की उम्मीद की जा सकती है. एकमो मशीन पर करीब दो सप्ताह रखने के बाद ही कुछ सुधार का आकलन कर सकते हैं. गौरतलब है कि सोमवार को शिक्षा मंत्री को मेडिका अस्पताल से चेन्नई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चेन्नई से डॉक्टरों की टीम रविवार की रात 11 बजे रांची पहुंची थी. टीम ने मेडिका में भर्ती शिक्षा मंत्री का मेडिकल रिव्यू किया था. इसके बाद उन्हें चेन्नई ले जाने का फैसला लिया गया. शिक्षा मंत्री 26 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव हुए थे.
posted by : sameer oraon