कोरोना संक्रमण का पड़ा सचिवालय के कार्यों पर असर, बैठकों पर लगी रोक, मंत्री और अफसर घर से निपटा रहे काम
बढ़तो कोरोना संक्रमण का असर सचिवालय के कामकाज पर पड़ा है. जिसकी वजह से वहां पर होने वाली बैठकों में पाबंदी लगा दी गयी है और घर से ही कामकाज का निपटारा हो रहा है.
रांची : राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण का असर सचिवालय पर पड़ा है. सचिवालय में बैठकों पर अघोषित पाबंदी लग गयी है. सरकार के वरीय पदाधिकारी बैठकों के लिए अधिकारियों को भौतिक रूप से उपस्थित होने के लिए नहीं बोल रहे हैं. वर्चुअल बैठकों का दौर चल रहा है. मंत्री और अफसर अपने घरों से ही फाइलों का निपटारा कर रहे हैं.
सीएम होम अाइसोलेशन में, दो मंत्री संक्रमित :
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. फिर भी वह एहतियातन अपने आवास से ही अॉनलाइन दिशा निर्देश दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोविड पॉजिटिव हैं. अन्य मंत्रियों में डॉ रामेश्वर उरांव, जगरनाथ महतो, सत्यानंद भोगता, चंपई सोरेन, जोबा मांझी, हफीजुल व बादल पत्रलेख भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से कार्य निपटा रहे हैं.
कई सचिव पॉजिटिव, कई घर से निपटा रहे काम :
राज्य सरकार के वरीय अधिकारी भी संक्रमण की अाशंका से सावधानी बरत रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह कोविड संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में हैं. ऊर्जा सचिव और झारखंड ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी सह झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी अविनाश कुमार भी बीमार हैं. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा भी संक्रमित हैं.
वह भी अपने घर से ही काम कर रहे हैं. ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन भी कार्यालय नहीं आ रहे थे.सचिवालय में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना प्रभावित हो गये हैं. संक्रमण की आशंका के कारण 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कर्मियों को कार्यालय बुलाया जा रहा है. लेकिन उससे भी कम उपस्थिति दर्ज की जा रही है. विभिन्न विभागों में कई उप सचिव और संयुक्त सचिव भी कोरोना संक्रमित हैं.
Posted by : Sameer Oraon