रांची : रविवार को पूरे राज्य में 3,444 नये संक्रमित मिले है, जो शनिवार की तुलना में 1720 कम है. हालांकि कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत भी हो गयी. उन्हें कई अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियां भी थी. मृतकों में पूर्वी सिंहभूम के चार, गोड्डा व कोडरमा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.
वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 23,328 तक पहुंच गयी है. रविवार को रांची में 1,143 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 542, धनबाद में 199, बोकारो में 186 संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह है कि राज्य में बहुत दिनों बाद 1,208 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, जिसमें रांची के सबसे ज्यादा 423 शामिल हैं.
मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत माली, कैंटीन और क्लर्क सहित 31 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में 15 लोग संक्रमित मिले थे. इनमें मुख्यमंत्री की पत्नी व उनके दोनों बच्चे शामिल हैं. 62 कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया था. रविवार को आयी रिपोर्ट में इनमें से 16 और संक्रमित मिले. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है.
रविवार को पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया गया. फिलहाल आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है.
रांची 1143
पू सिंहभूम 542
बोकारो 186
चतरा 73
देवघर 135
धनबाद 199
दुमका 40
गढ़वा 46
गिरिडीह 24
गोड्डा 49
गुमला 17
हजारीबाग 92
जामताड़ा 16
खूंटी 73
कोडरमा 86
लातेहार 05
लोहरदगा 42
पाकुड़ 12
पलामू 129
रामगढ़ 232
साहिबगंज 74
सरायकेला 31
सिमडेगा 58
प सिंहभूम 140
Posted By : Sameer Oraon