राहत : दो दिन बाद झारखंड में नये संक्रमितों की संख्या में आयी कमी, 3,444 नये संक्रमित

झारखंड में दो दिनों बाद कोरोना के संक्रमण में कमी आयी है, कल राज्य में 3,444 नये मामले मिले हैं. जो बीते दिनों की तुलना में 1720 कम है. वहीं कल 6 मरीजों की मौत भी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 6:18 AM

रांची : रविवार को पूरे राज्य में 3,444 नये संक्रमित मिले है, जो शनिवार की तुलना में 1720 कम है. हालांकि कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत भी हो गयी. उन्हें कई अन्य प्रकार की गंभीर बीमारियां भी थी. मृतकों में पूर्वी सिंहभूम के चार, गोड्डा व कोडरमा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

वहीं राज्य में एक्टिव केस की संख्या 23,328 तक पहुंच गयी है. रविवार को रांची में 1,143 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 542, धनबाद में 199, बोकारो में 186 संक्रमित मिले हैं. राहत की बात यह है कि राज्य में बहुत दिनों बाद 1,208 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, जिसमें रांची के सबसे ज्यादा 423 शामिल हैं.

सीएम आवास के 16 और कर्मचारी मिले संक्रमित

मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत माली, कैंटीन और क्लर्क सहित 31 कर्मचार‍ी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में 15 लोग संक्रमित मिले थे. इनमें मुख्यमंत्री की पत्नी व उनके दोनों बच्चे शामिल हैं. 62 कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए संग्रहित किया गया था. रविवार को आयी रिपोर्ट में इनमें से 16 और संक्रमित मिले. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास में आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है.

रविवार को पूरे मुख्यमंत्री आवास को सैनिटाइज किया गया. फिलहाल आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है.

कहां-कितने संक्रमित मिले

रांची 1143

पू सिंहभूम 542

बोकारो 186

चतरा 73

देवघर 135

धनबाद 199

दुमका 40

गढ़वा 46

गिरिडीह 24

गोड्डा 49

गुमला 17

हजारीबाग 92

जामताड़ा 16

खूंटी 73

कोडरमा 86

लातेहार 05

लोहरदगा 42

पाकुड़ 12

पलामू 129

रामगढ़ 232

साहिबगंज 74

सरायकेला 31

सिमडेगा 58

प सिंहभूम 140

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version