झारखंड में दो दिनों में करीब 2 लाख लोगों की जांच, मिले सिर्फ 249 संक्रमित, 4 लोगों की मौत, जानें लेटेस्ट अपडेट
इसमें 139 संक्रमित मिले. इसमें भी केवल चार जिलों में 10 या इससे अधिक संक्रमित मिले. ये जिले हैं- पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची और धनबाद. वहीं गोड्डा, दुमका, खूंटी और पाकुड़ जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला. दो दिनों में केवल चार मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Jharkhand Cases Today रांची : स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दोनों में रिकॉर्ड 1.94 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गयी. हालांकि, कुल टेस्ट के मुकाबले केवल 0.12 प्रतिशत संक्रमित मिले. 22 जून को राज्य के संभावित संक्रमण वाले जिलों खासकर सीमावर्ती जिलों में मास टेस्ट ड्राइव चलाया गया. इस दिन 130310 लोगों की जांच की गयी और 110 संक्रमित मिले. वहीं, 23 जून को 63944 टेस्ट किये गये.
इसमें 139 संक्रमित मिले. इसमें भी केवल चार जिलों में 10 या इससे अधिक संक्रमित मिले. ये जिले हैं- पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची और धनबाद. वहीं गोड्डा, दुमका, खूंटी और पाकुड़ जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला. दो दिनों में केवल चार मरीजों की मौत हुई है.
राज्य में 374 मरीज सिम्पटोमैटिक :
राज्य में इस समय कोरोना के कुल 1364 एक्टिव केस है. इनमें 374 सिम्पटोमैटिक हैं. यानी इन लोगों में कोरोना के कुछ लक्षण हैं. शेष 990 संक्रमित एसिम्पटोमैटिक हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी :
स्वास्थ्य विभाग आइइसी के नोडल पदाधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. इसके बावजूद टेस्ट में ढिलाई नहीं बरती जा रही है. टेस्ट की संख्या और बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि कहीं भी यदि संक्रमण है,
तो तत्काल ऐसे इलाकों को चिह्नित कर संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है, ताकि अन्य लोगों में संक्रमण न फैले. केस कम हुए हैं, पर लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार बनाये रखना होगा. तभी कोरोना को हरा सकते हैं. लोग मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग करें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. बेवजह बाहर जाने से बचें. अभी तीसरी लहर का खतरा है. लोग सचेत रहेंगे, तो सरकार नियंत्रित कर लेगी.
दो दिनों का आंकड़ा
दो दिनों में कुल टेस्ट हुए : 194254
कुल संक्रमित मिले : 249
संक्रमित मिलने की दर : 0.12%
दो दिनों में कुल मौत : चार मौत
दो दिनों में स्वस्थ हुए लोग : 370
Posted by : Sameer Oraon