Jharkhand Coronavirus Update : आईसीएमआर की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, फरवरी तक झारखंड के 10 जिलों में 45 % अबादी को हो चुका था कोरोना, पढें पूरी खबर
रिपोर्ट के अनुसार जिलों के शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक संक्रमण बोकारो जिले में 57.65 प्रतिशत लोगों में मिला. सर्वे में दो फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2021 तक 10 जिलों के लोगों के रैंडम सैंपल लिये गये थे. जिसमें कम्युनिटी और हाइ रिस्क ग्रुप के लोग शामिल थे. कुल 3965 लोगों के सैंपल लिये गये थे, जिसमें 1774 लोगों में एंटीबॉडी पॉजिटिव मिली. यानी उन्हें हाल ही में कोरोना संक्रमण हुआ था. इनमें सबसे अधिक हाइ रिस्क ग्रुप, जिनमें स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और मीडियाकर्मी शामिल हैं, में एंटीबॉडी पायी गयी.
Jharkhand News, Ranchi News, icmr corona report jharkhand रांची : झारखंड के 10 जिलों के 44.74 प्रतिशत लोगों में फरवरी तक कोरोना का प्रसार हो चुका था, लेकिन उन्हें पता नहीं चला या उन्होंने जांच ही नहीं करायी. अब सभी ठीक भी हो चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर भुवनेश्वर (आरएमआरसीबीबी) ने झारखंड में सिरो सर्विलांस स्टडी फेज टू की रिपोर्ट जारी की है. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की मदद से यह सिरो सर्वे हुआ था.
रिपोर्ट के अनुसार जिलों के शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक संक्रमण बोकारो जिले में 57.65 प्रतिशत लोगों में मिला. सर्वे में दो फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2021 तक 10 जिलों के लोगों के रैंडम सैंपल लिये गये थे. जिसमें कम्युनिटी और हाइ रिस्क ग्रुप के लोग शामिल थे. कुल 3965 लोगों के सैंपल लिये गये थे, जिसमें 1774 लोगों में एंटीबॉडी पॉजिटिव मिली. यानी उन्हें हाल ही में कोरोना संक्रमण हुआ था. इनमें सबसे अधिक हाइ रिस्क ग्रुप, जिनमें स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और मीडियाकर्मी शामिल हैं, में एंटीबॉडी पायी गयी. पर
हाइरिस्क ग्रुप के 1657 में 941 में एंटीबॉडी पॉजिटिव पायी गयी. यानी 56.78 प्रतिशत हाइ रिस्क ग्रुप में कोरोना का प्रसार हो चुका है. रांची जिले के 233 में 127, पश्चिमी सिंहभूम जिले के 94 में 36, बोकारो के 203 में 137, धनबाद के 106 में 54, दुमका के 260 में 146, जमशेदपुर के 246 में 183, गढ़वा के 105 में 47, हजारीबाग के 259 में 156, खूंटी के 121 में 40 और पलामू के 30 में 15 हाइ रिस्क ग्रुप के लोगों में कोरोना का प्रसार पाया गया.
56.78% हाइ रिस्क ग्रुप यानी पुलिस, स्वास्थ्य व मीडियाकर्मियों में हो चुका है कोरोना का प्रसार
रांची जिले के किस वार्ड में कितना संक्रमण
वार्ड संख्या सैंपल मिले
04(बरियातू आसपास) 38 11
13(चुटिया) 40 23
22(हिंदपीढ़ी) 40 27
23(पीपी कंपाउंड, हिंदपीढ़ी) 40 17
42(हिनू, डोरंडा) 40 15
52(हटिया) 33 21
हाइ रिस्क ग्रुप 233 127
आइसीएमआर आरएमआरसीबीबी भुवनेश्वर ने सिरो सर्वे फेज-2 की स्टडी रिपोर्ट जारी की
शहरी क्षेत्र के लोग मिले ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलों के शहरी क्षेत्र में यह सर्वे कराया गया. वार्डवाइज भी सैंपल लिये गये थे. आसीएमआर की रिपोर्ट में वार्डवाइज रिपोर्ट भी दी गयी है. सबसे अधिक संक्रमण बोकारो जिले में 57.65 प्रतिशत लोगों में मिला. पूर्वी सिंहभूम में 56.81% में और राजधानी रांची में 51.94% लोगों में एंटीबॉडी पॉजिटिव पायी गयी.
Posted By : Sameer Oraon