Loading election data...

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन दूसरी बार कोरोना की चपेट में, आवास में रहने छह वाले 6 अन्य भी संक्रमित

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इससे पहले पहली लहर में भी 22 अगस्त 2020 को भी संक्रमित हुए थे. उनके आवास पर रहने वाले वाले 6 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 6:40 AM
an image

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये हैं. दूसरी बार श्री सोरेन को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. इसके पूर्व पहली लहर में 22 अगस्त 2020 को भी श्री सोरेन कोरोना संक्रमित हो गये थे. तब उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह करीब महीने भर बाद डिस्चार्ज हुए थे. उस समय श्री सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन भी कोरोना संक्रमित हो गयी थीं.

हालांकि इस बार श्रीमती सोरेन स्वस्थ हैं. शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास में 14 जनवरी को सैंपल लिया गया था, जहां श्री सोरेन पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि शनिवार को वह अपने आवास में ही थे. उन्हें आइसोलेट करके रखा गया है. चिकित्सकों ने उनकी देखरेख की है. वहीं श्री सोरेन के मोरहाबादी आवास के छह अन्य लोग भी संक्रमित हैं .

सीएम के वरीय आप्त सचिव भी कोरोना संक्रमित :

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव भी संक्रमित हो गये हैं. वह भी होम आइसोलेशन में हैं. पिछले दिनों सीएम आवास में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चों समेत 30 लोग संक्रमित हो गये थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version