Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में कोरोना फिर पसार रहा है पांव, एक दिन में मिले इतने संक्रमित, रांची से 39 लोग पाये गये पॉजिटिव

75 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में अबतक 121055 संक्रमित मिल चुके हैं और 119307 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इस समय एक्टिव की संख्या 653 है. रांची में शुक्रवार को 39 नये संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर, राज्य में 75 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 20, 2021 9:33 AM

Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand corona update रांची : झारखंड में दिनों दिन अब कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 105 नये संक्रमित मिले हैं. 20 जनवरी के बाद यह पहला मौका है, जब एक दिन में 100 से अधिक संक्रमित मिले हैं. वहीं रांची के एक मरीज की मौत भी हो गयी है. राज्यभर में 10711 सैंपल की जांच हुई है और 0.98 प्रतिशत संक्रमित मिले हैं.

75 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. राज्य में अबतक 121055 संक्रमित मिल चुके हैं और 119307 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इस समय एक्टिव की संख्या 653 है. रांची में शुक्रवार को 39 नये संक्रमित मिले हैं. दूसरी ओर, राज्य में 75 संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

कब कितने मरीज मिले

रविवार- 61

सोमवार- 67

मंगलवार- 76

बुधवार- 82

गुरुवार- 97

शुक्रवार- 105

344 लोगों पर 1.72 लाख जुर्माना

रांची. मास्क चेकिंग अभियान के दूसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न चौक-चोराहों पर 344 लोगों को पकड़ा और उन पर 1़ 72 लाख का जुर्माना लगाया गया. गोंदा ट्रैफिक थाना पुलिस ने 61 लोगों से 30500, लालपुर ट्रैफिक थाना ने 158 लोगों से 79000, जगन्नाथपुर थाना ने 38 लोगाें से 19000 व कोतवाली ट्रैफिक थाना ने 87 लोगों से 43500 रुपये का जुर्माना काटा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version