21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : दूसरी लहर में कोरोना ज्यादा खतरनाक, 25 दिनों में 18123 नये संक्रमित, 117 मौतें, इस तारीख से झारखंड में आएगी दूसरी लहर

इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 से 21 मार्च के बीच 81445 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें 633 नये संक्रमित मिले थे. ये कुल जांच का 0.78 प्रतिशत थे.

Jharkhand News, Coronavirus Update Jharkhand Today, रांची : कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा तेज और खतरनाक है. स्वास्थ्य विभाग ने 18 मार्च से 2021 से झारखंड में दूसरी लहर के आने की बात कही है. इस दौरान काफी परिस्थितियां बदल गयी हैं. जहां 18 मार्च को 624 एक्टिव केस थे, वह 12 अप्रैल सुबह नौ बजे तक 13933 हो गये हैं. वहीं, बीते चार सप्ताह में कोरोना संक्रमण से 117 लोगों की मौत हो चुकी है. यानी राज्य में रोजाना औसतन लगभग पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो रही है.

इधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 से 21 मार्च के बीच 81445 सैंपलों की जांच हुई थी, जिसमें 633 नये संक्रमित मिले थे. ये कुल जांच का 0.78 प्रतिशत थे.

इधर, चौथे सप्ताह आते-आते स्थिति पूरी तरह पलट गयी है. चार से 11 अप्रैल के बीच राज्य में 191366 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 6.34 प्रतिशत की दर से 12138 नये संक्रमित मिले हैं. 18 मार्च से 12 अप्रैल के सुबह नौ बजे तक कुल 18531 नये केस मिल चुके हैं. यानी 25 दिनों से हर रोज औसतन 741 नये संक्रमित मिल रहे हैं.

चार सप्ताह में ही ये हाल हो गया

चार सप्ताह कुल जांच केस मिले मौत पॉजिटिविटी रेट

15 से 21 मार्च 81445 633 03 0.78%

22 से28 मार्च 85145 1674 14 1.97%

29 मार्च से 4अप्रैल 101733 4311 20 4.24%

चार से 11 अप्रैल 191366 12138 83 6.34%

पांच जिलों में सर्वाधिक केस मिले (15-21 मार्च के बीच )

जिला जांच केस मिले थे प्रतिशत

रांची 10136 370 3.16%

पूर्वी सिंहभूम10576135 1.28%

धनबाद 3821 28 0.73%

दुमका 2631 08 0.30%

हजारीबाग 1778 07 0.39%

4-11 अप्रैल के बीच

जिला जांच केस मिले प्रतिशत

रांची 33200 6252 15.85%

पूर्वी सिंहभूम 24375 1564 6.42%

धनबाद 19255 543 2.82%

दुमका 7234 481 6.65%

हजारीबाग 9939 439 4.42%

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें