झारखंड के स्कूलों में होगी सभी बच्चों की कोरोना जांच, स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव ने दिया ये निर्देश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बैठक करके सभी अधिकारियों को ये निर्देश दिया कि स्कूलों में कोरोना जांच नियमित रूप से करें, साथ ही उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी देने को कहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2021 9:17 AM
an image

Coronavirus Jharkhand Update Today रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव ने स्कूलों में बच्चों की नियमित कोरोना जांच का आदेश दिया है. जिलों को प्रतिदिन बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी देने को कहा गया है. शिक्षा सचिव ने यह निर्देश मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिया. बैठक में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक शामिल हुए.

जिलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी करने को भी कहा गया. इस वर्ष सर्वे नवंबर में होने की संभावना है. सीबीएसइ द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा ली जायेगी. सरकार के निर्देश के अनुरूप कक्षा नौ से 12वीं तक के बच्चों के लिए विद्यालय का संचालन हो रहा है कि नहीं, इसकी भी जानकारी देने को कहा गया. बैठक में कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के पोशाक वितरण की भी समीक्षा की गयी. शिक्षकों के कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया व अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

बैठक में जो निर्देश दिये गये

जिलों को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे परीक्षा की तैयारी करने को भी कहा गया

जिलों को प्रतिदिन बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी देने का भी दिया निर्देश दिया गया

कक्षा नौ से 12वीं तक की छात्राओं के पोशाक वितरण की भी समीक्षा की

Posted by : Sameer Oraon

Exit mobile version