28 नवंबर को बैठक में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का हुआ था निर्णय, 14 दिनों बाद भी नहीं खुली नींद
28 नवंबर को बैठक में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का हुआ था निर्णय, लेकिन 14 दिनों बाद भी नहीं खुली नींद
रांची : कोरोना संक्रमण की रफ्तार राजधानी में कम नहीं हुई है. प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. इसके बाद भी आम लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. खासकर ठेला-खोमचा, सब्जी मंडी व फल विक्रेताओं ने तो मानों यह ठान लिया है कि मास्क नहीं पहनेंगे. इन दुकानदारों के लचर रुख को देखते हुए 28 नवंबर काे निगम में बैठक का आयोजन कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था.
बैठक में यह भी तय हुआ था कि निगम की टीम लगातार अभियान चला कर ऐसे लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करेगी. जो मास्क नहीं पहनेंगे, उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. लेकिन, निगम की बैठक के 14 दिन बीतने के बाद भी अब तक किसी तरह का मास्क अभियान नगर निगम द्वारा शुरू नहीं किया गया है.
पांच से लेकर 25 हजार फाइन वसूला जाना था :
बैठक में मेयर आशा लकड़ा ने कहा था कि हर दिन अभियान चलाया जायेगा. अगर कोई दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा, तो ऐसे उस पर पांच से लेकर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जायेगा. लेकिन अब तक न तो जांच अभियान शुरू हुआ, न ही किसी दुकानदार से जुर्माना वसूला गया है.
posted by : sameer oraon