झारखंड में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, लेकिन लगातार हो रही मौत चिंता का सबब, मिले 892 नये मरीज
झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार गिर रही है. लेकिन लगातार हो रही मौत चिंता का सबब अभी भी बना हुआ है. राज्य में 892 नये मरीज मिले हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हो गयी है.
रांची : राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी है. पिछले दो दिनों (26 और 27 जनवरी) में 1901 नये संक्रमित मिले और 5640 स्वस्थ हुए हैं. गुरुवार को 892 नये संक्रमित मिले, जबकि 2719 कोरोना से स्वस्थ हुए. ऐसे में राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 12076 पहुंच गयी है. सबसे अधिक 248 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले हैं.
वहीं, सिमडेगा में 127, दुमका में 105, रांची में 108 संक्रमित मिले हैं. हालांकि, राज्य में गुरुवार को पांच संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें रांची में तीन, पूर्वी सिंहभूम में तीन,धनबाद में एक, सरायकेला में एक और गुमला में एक शामिल है. ऐसे में कुल मौत का आंकड़ा 5291 पहुंच गया है. वहीं, मंगलवार को राज्य में 1361 रांची में, पूर्वी सिंहभूम में 389 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. राज्य में रिकवरी दर बढ़ कर 95.91 फीसदी तक आ गया है.
रांची में दो दिनों में 396 नये संक्रमित मिले, स्वस्थ हुए 2762 :
रांची जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी गिरावट हुई है. जिला प्रशासन के आंकड़ों की मानें, तो पिछले दो दिनों में नये संक्रमितों की अपेक्षा सात गुना स्वस्थ हुए हैं. 26 जनवरी को रांची में 289 नये संक्रमित मिले और 1401 स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 27 जनवरी को 108 नये संक्रमित मिले और 1361 संक्रमित स्वस्थ हुए. ऐसे में जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या घटकर 4805 आ गयी है. वहीं, 15 दिन पहले यहआंकड़ा 11,000 के पार पहुंच गया था.
रिम्स में 46 कोरोना संक्रमितों का चल रहा इलाज :
रिम्स में भर्ती कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. रिम्स के कोविड वार्ड में 46 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. इसमें आठ काे आइसीयू में रखा गया है. वहीं, डेंगू वार्ड में छह, मेडिसिन डी-टू वार्ड में 14, सर्जरी डी-टू वार्ड में 12, पीडियेट्रिक में चार, पीडियेट्रिक सर्जरी वार्ड में दो संक्रमित भर्ती हैं.
वहीं, चार संक्रमित बच्चे स्वस्थ हुए हैं. गुरुवार को गुमला के एक 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है. इधर, रिम्स में गुुरुवार को 2,340 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 99 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमितों में सिमडेगा के 98 व रिम्स के एक संक्रमित शामिल हैं. वहीं, रिम्स में पोस्ट कोविड की समस्या से पीड़ित 17 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Posted By : Sameer Oraon