Jharkhand: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया होम आइसोलेशन के लिए नयी गाइलाइन, इन नियमों का पालन करना जरूरी

झारखंड स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम आइसोलेशन नयी गाइलाइन जारी की है, इसके मुताबिक हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखना है. इसके अलावा जांच और रिपोर्ट का पूरा ब्योरा देना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2022 8:40 AM

Jharkhand Corona Update रांची : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिलों को होम आइसोलेशन की नयी गाइलाइन जारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन की नयी गाइडलाइन जारी की है, जिसका पालन राज्य में भी सुनिश्चित कराना है. इसके तहत एसिम्टोमैटिक और हल्के लक्षण वाले संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखना है.

ऐसे संक्रमितों को चिकित्सीय परामर्श की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. वहीं, पोर्टल ‘स्वरक्षा’ में अपना एसआरएफ आइडी और मोबाइल नंबर अपलोड करेंगे. होम आइसोलेशन के लिए आवेदन देना होगा.

जांच और रिपोर्ट का पूरा ब्योरा देना होगा, जिस पर होम आइसोलेशन की जिम्मेदारी का अंतिम निर्णय जिला प्रशासन लेगा. जिला कंट्रोल रूप में प्रतिदिन की निगरानी में सहयोग करना होगा. तीन बार फोन पर मांगी गयी जानकारी उपलब्ध करानी है. प्रशासन औषधि किट उपलब्ध करायेगा.

जिलों में हो इलाज की समुचित व्यवस्था

स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों काे पत्र लिखकर संक्रमितों की समुचित देखभाल और इलाज का निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि आॅक्सीजन बेड, पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर आदि का समुचित उपयोग किया जाये. वहीं, आगामी 60 दिनों का आंकलन करते हुए आवश्यक तैयारी की जाये. कर्मचारियों को पूरी तरह से तैयार रखा जाये. मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया जाये. कोविड अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराया जाये. निजी अस्पतालों आवश्यक निर्देश जारी किया जाये.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version