रांची : रांची और कोडरमा एक बार फिर कोरोना का सेंटर बन गया है. राज्य में कुल एक्टिव केस के 75 फीसदी इन्हीं दो जिला से हैं. रांची जिला में शुक्रवार को 22 और कोडरमा में 26 संक्रमित मिले. इन्हें मिला कर रांची में एक्टिव की संख्या 110 और कोडरमा में एक्टिव केस की संख्या 90 हो गयी है.
जांच लैब से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मिले नये संक्रमितों में से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री है. कोई शादी पार्टी, तो कोई पारिवारिक समारोह या अन्य आयोजनों में शामिल होने दूसरे राज्य गये और वहां से झारखंड लौटे हैं. सामान्य लक्षण मिलने पर जब जांच करा रहे हैं, तो उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है.
रांची जिला में पिछले तीन दिनों में 59 नये संक्रमितों की पहचान हुई है. 22 दिसंबर को 25, 23 दिसंबर को 12 और 24 दिसंबर को 22 शामिल है. नये संक्रमित डोरंडा और अरगोड़ा, पिस्का मोड़, लालपुर, चुटिया, बरियातू क्षेत्र से मिल रहे हैं. वहीं, रेलवे स्टेशन में की गयी जांच में भी संक्रमितों की पुष्टि हो रही है.
छह दिनों में कोडरमा का पूरा परिदृश्य ही बदल गया है. जिले में 19 दिसंबर को मात्र एक एक्टिव केस था, जो 24 दिसबंर को बढ़ कर 90 हो गया. यहां जांच की तुलना में 7.5 फीसदी के हिसाब से कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
शुक्रवार को 26 नये संक्रमित मिले. दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा केस कोडरमा प्रखंड में झुमरीतिलैया व कोडरमा के शहरी क्षेत्र से मिल रहे हैं. इनमें अधिकतर की ट्रेवल हिस्ट्री है. वहीं, संक्रमित भी कम स्वस्थ हो रहे हैं. 15 दिनाें में यहां मात्र पांच संक्रमित ही स्वस्थ हो पाये हैं. सूत्रों के अनुसार, कोडरमा जिला की सीमा बिहार से मिली हुई है, इसलिए वहां से भी लोगों का आवागमन जारी है.
Posted By : Sameer Oraon