एक ही माह में 5.60% बढ़ गयी झारखंड की संक्रमण दर, रांची समेत इन जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा संक्रमित
झारखंड में पिछले एक माह में संक्रमण की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है. रांची, बोकारो, चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, लातेहार में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है. संक्रमण दर को देखते हुए ही सरकार ने 31 जनवरी तक पाबंदियां बढ़ा दी है.
रांची : झारखंड में पिछले एक माह में संक्रमण की दर में 5.56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में संक्रमण की दर जहां 0.04 प्रतिशत थी, वहीं जनवरी के दूसरे सप्ताह में यह 5.60 प्रतिशत हो गयी है. यानी प्रत्येक 100 की जांच में पांच से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के हिसाब से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर 25 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है.
हालांकि, इसके पूर्व स्थिति अच्छी थी और काफी कम संक्रमित मिल रहे थे. सरकार ने चार जनवरी से 15 जनवरी तक संक्रमण दर की स्थिति देखते हुए पाबंदी लगायी थी. चूंकि फिलहाल संक्रमण की दर कम नहीं हो रही है, इसलिए पूर्व में लागू पाबंदियों को 31 जनवरी के लिए बढ़ा दिया गया है.
रांची में सबसे अधिक संक्रमण दर :
रांची में सबसे अधिक संक्रमण दर है. रांची के अलावा बोकारो, चतरा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, लातेहार, ऐसे जिले हैं जहां संक्रमण दर अधिक है. इन जिलों में पांच प्रतिशत से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं.
कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से हो पालन :
मुख्य सचिव : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं. साथ ही नियमित समीक्षा करते हुए आपात स्थिति के लिए हर समय तैयार करने की जरूरत बतायी है.
Posted By : Sameer Oraon