15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच का दायरा बढाने का दिया निर्देश, रिम्स में लगी जीनोम मशीन अब तक चालू नहीं

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया है. लेकिन रिम्स में लगी झारखंड की एकमात्र जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन के लिए जरूरी उपकरण अब तक नहीं मिल पाये हैं.

रांची : कोरोना के बढ़ते रफ्तार की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच का दायरा बढ़ाने को कहा है. लेकिन रिम्स में लगी जीनोम सिक्वेंसिंग अब शुरू नहीं हो पायी है. इसकी बड़ी वजह जरूरी उपकरणों का न होना है. धीरे धीरे जरूरी मशीनों को मंगवाया जा रहा है.

जिसके चलते अब तक इस मीशन का उपयोग संभव नहीं हुआ है. ऐसे में नये वैरिएंट की जांच के लिए कुछ दिनों तक फिर से दूसरे राज्यों पर ही निर्भर रहना पड़ सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों से लगातार जांच का दायरा बढ़ाने का आग्रह कर रहा है. लेकिन झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच मशीन की खरीद प्रक्रिया ही चल रही है. कंज्युमेबल आइटम को एक-एक कर मंगाया जा रहा है.

एक-एक कर आ रहे उपकरण :

जांच शुरू होने के लिए फ्लोरोमीटर की जरूरत है, जो अब तक नहीं आया है. रिम्स ने दो दिन पहले निर्माता कंपनी को मेल द्वारा फ्लोरोमीटर यथाशीघ्र भेजने के लिए कहा है. कंपनी ने 30 जून तक इसे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि पड़ोसी राज्यों में जीनोम सिक्वेंसिंग काफी दिनों से की जा रही है.

वहीं, राज्य में दिसंबर से ही मशीन मंगायी जा रही है. कंपनी को कार्यादेश देते वक्त जनवरी के अंत तक मशीन उपलब्ध कराने को कहा गया था, लेकिन तीन महीने बाद मशीन रिम्स आ पायी. कंज्युमेबल को टेंडर में शामिल नहीं किया गया था, जिससे दोबारा 2.40 करोड़ से कंज्युमेबल आइटम खरीदा जा रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा पत्र, टीकाकरण का दायरा बढ़ायें

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को सभी राज्यों को पत्र लिखकर टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश दिया है. राज्यों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा है कि त्योहारों के मद्देनजर कोविड का उचित व्यवहार, परीक्षण, ट्रैकिंग, उपचार और टीकाकरण कराना है. त्योहारों के कारण विभिन्न राज्यों से लोगों के एकत्र होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को जागरूक किया जाये कि समारोह में एकत्र होने से पूर्व टीका लगा लें.

Posted BY: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें