17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में सर्वाधिक एक दिन में 17 की मौत, 1925 लोग हुए संक्रमित, अकेले रांची से 754, जानें अन्य जिलों की स्थिति

इनमें रांची के 754 मरीज हैं. पूर्वी सिंहभूम से 256 नये संक्रमित मिले हैं. धनबाद से 94, बोकारो से 61, चतरा से 19, देवघर से 52, दुमका से 70, गढ़वा से 28, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 25, गुमला से 37, हजारीबाग से 36, जामताड़ा से 55, खूंटी से 61, कोडरमा से 65 व पश्चिमी सिंहभूम से 49 नये संक्रमित मिले हैं.

Ranchi News, Coronavirus in jharkhand today update रांची : झारखंड में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से राज्य में 17 मरीजों की मौत हो गयी. यह एक दिन में मौत का अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इनमें रांची के आठ संक्रमित हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम से तीन, धनबाद से दो, चतरा, गुमला, पलामू व साहिबगंज के एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी. दूसरी ओर, इस साल एक दिन में सर्वाधिक 1925 संक्रमित शुक्रवार को मिले.

इनमें रांची के 754 मरीज हैं. पूर्वी सिंहभूम से 256 नये संक्रमित मिले हैं. धनबाद से 94, बोकारो से 61, चतरा से 19, देवघर से 52, दुमका से 70, गढ़वा से 28, गिरिडीह से 12, गोड्डा से 25, गुमला से 37, हजारीबाग से 36, जामताड़ा से 55, खूंटी से 61, कोडरमा से 65 व पश्चिमी सिंहभूम से 49 नये संक्रमित मिले हैं.

7.48 प्रतिशत मिले संक्रमित :

राज्य में शुक्रवार को 25718 सैंपल की जांच हुई है और 1925 संक्रमित मिले हैं. जो कुल जांच का 7.48 प्रतिशत है. राज्य में अबतक 134715 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 122936 डिस्चार्ज हो चुके हैं. 1175 की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में एक्टिव केस 10 हजार 604 पर पहुंच गया है. रांची में एक्टिव केस की कुल संख्या 5217 हो गयी है.

553 की रिपोर्ट निगेटिव :

राज्य में 553 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें रांची से 250, पूर्वी सिंहभूम से 72, बोकारो से 34, धनबाद के 37 लोग हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें