profilePicture

jharkhand coronavirus update : कोरोना के कारण झारखंड में मार्च से बंद है किडनी ट्रांसप्लांट

कोरोना महामारी के कारण झारखंड में मार्च (215 दिनों) से किडनी ट्रांसप्लांट बंद है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2020 9:12 AM
an image

रांची : कोरोना महामारी के कारण झारखंड में मार्च (215 दिनों) से किडनी ट्रांसप्लांट बंद है. ट्रांसप्लांट बंद होने से किडनी मरीजों को डायलिसिस पर ही रख कर इलाज किया जा रहा है. किडनी के 10 से 12 मरीज जिनको ट्रांसप्लांट कराना है, वह इंतजार में हैं. जिन गंभीर किडनी मरीज को ट्रांसप्लांट की तत्काल आवश्यकता है, उन्हें महानगर के ट्रांसप्लांट सेंटर में भेजा जा रहा है.

राज्य में रांची के मेदांता व मेडिका अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है. मेदांता व मेडिका में कोरोना के कारण मार्च से एक भी ट्रांसप्लांट नहीं किया गया है. वहीं, जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति मिल गयी है, लेकिन अभी ट्रांसप्लांट शुरू नहीं हुआ है.

जानकारी के अनुसार, कोरोना से पहले मेडिका रांची के किडनी सेंटर में हर माह एक से दो किडनी मरीजों का ट्रांसप्लांट किया जाता था. मेदांता रांची में दो से तीन किडनी ट्रांसप्लांट होता था. किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ एके वैद्या ने बताया कि कोरोना के कारण दानदाता व दान करनेवाले दोनों को खतरा है. वहीं, ट्रांसप्लांट से पूर्व आवश्यक जांच महानगर में ही होते हैं, जो अभी बंद हैं.

रांची के मेदांता और मेडिका में हम व किडनी रोग विशेषज्ञ प्रत्याराेपण करते हैं, लेकिन कोरोना के कारण इन सेंटर में ट्रांसप्लांट सेवा बंद है. किडनी के मरीजों को डायलिसिस पर रखा गया है. करीब एक दर्जन किडनी मरीज प्रत्याराेपण के इंतजार मेें होंगे. कुछ किडनी मरीजों ने कोलकाता मेें जाकर ट्रांसप्लांट कराया है.

डॉ सिद्धार्थ मिश्रा, किडनी

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version